शादी समारोह मे हुए शामिल इरफ़ान जामिया वाला
शादी समारोह मे हुए शामिल इरफ़ान जामिया वाला
कल इंस्पेक्टर शकील अंसारी और डॉक्टर तमसील अंसारी की बहन की शादी में शामिल होने का सौभाग्य मिला। यह समारोह सिर्फ पारिवारिक उत्सव नहीं, बल्कि आपसी मोहब्बत, सामाजिक जुड़ाव और भाईचारे की खूबसूरत मिसाल भी रहा।
इस खुशी के मौके पर मदरसा बोर्ड के चेयरमैन सलीम परवेज़, बोर्ड के सचिव सलाम अंसारी, फिल्म निर्माता समाज सेवक इरफान जामियावाला,वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता वाजुल् हक़ शब्बीर आलम गुलाम गौस राइन भी मौजूद रहे। सभी सम्मानित मेहमानों की मौजूदगी ने समारोह की रौनक और बढ़ा दी।
मेहमाननवाज़ी, अपनापन और बिहार की पारम्परिक तहज़ीब हर कदम पर महसूस हुई। दूल्हा–दुल्हन और उनके परिवार वालों को दिल से दुआएं
अल्लाह उनकी नई जिंदगी में मोहब्बत, बरकत और खुशियों की बारिश करे।
यह मुलाक़ात सामाजिक रिश्तों को मजबूत करने और समुदाय के बीच सकारात्मक संवाद को आगे बढ़ाने का बेहतरीन मौका भी बनी।
