बाल विवाह से मुक्ति के 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया।
बाल विवाह से मुक्ति के 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया।
लालगंज वैशाली :बाल विवाह से मुक्ति के 100 दिवसीय विशेष अभियान के तहत लालगंज के बसंता -जहानाबाद पंचायत में जागरूकता अभियान चलाया गया।यह कार्यक्रम बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान और जिला विधिक सेवा प्राधिकार हाजीपुर वैशाली के संयुक्त तत्वावधान में जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन कार्यक्रम के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया संघ अध्यक्ष सह पंचायत के मुखिया गणेश राय ने की जबकी संचालन अधिकार मित्र संतोष कुमार ने किया इस दौरान स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सह कार्यक्रम निदेशक डॉ.सुधीर कुमार शुक्ला ने बताया कि बाल विवाह जैसे कुरीतियों को समाप्त करने और वैशाली को बाल विवाह मुक्त जिला बनाने के उद्देश्य से लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं। अभियान के तहत जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों,विद्यालयों,धार्मिक स्थलों,आंगनबाड़ी केंद्रों और जनसमुदायों के बीच बाल विवाह की रोकथाम के सम्बन्ध में जानकारी और इससे होने वाले दुष्परिणामों को विस्तार से बताया जा रहा हैं। इस अवसर पर अधिकार मित्र संतोष कुमार ने बताया की बाल विवाह एक सामाजिक बुराई और गैरकानूनी है। भारत में लड़कियों के शादी की उम्र 18 वर्ष और लड़कों के लिए 21 वर्ष निर्धारित की गई हैं ।इससे कम उम्र में की गई शादी को बाल विवाह माना गया है। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत बाल विवाह करने पर दोषियों को ₹100000 जुर्माना और 2 साल की जेल या दोनों सजाएं एक साथ हो सकती हैं। बाल विवाह होने से जहां बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य,सुरक्षा और समग्र विकास में बाधा उत्पन्न करती है,वहीं बाल विवाह के जाल में फंसे बच्चियों के सपने को साकार होने से रोकता है।इस दौरान विधिक सेवक अमरेश कुमार और चंद्रशेखर कुमार ने लोगों ने अपने बच्चियों का बाल विवाह नहीं करने का शपथ दिलाया।इस दौरान मुखिया गणेश राय ने लोगों को सरकार द्वारा चलाये जा रहें विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी,साथ ही पंचायत को बाल विवाह मुक्त बनाने का संकल्प लिया।
