वैशाली थानान्तर्गत हत्याकांड के 3 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
वैशाली थानान्तर्गत हत्याकांड के 3 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
रिपोर्ट:चंद्रकांत पाठक, हाजीपुर
वैशाली थानान्तर्गत स्थित विश्व शांति स्तूप घुमने आए ग्राम थाना भेल्दी, जिला सारण निवासी व्यक्ति लालबहादुर राम को कुछ अपराधकर्मियों के द्वारा आपसी विवाद को लेकर मारपीट की गई, जिससे लालबहादुर राम की मृत्यु हो गई थी।
इस संदर्भ में वैशाली थाना कांड सं0-02/26, दिनांक-02.01.2026, धारा-191 (2) /191(3)/190/126(2)/115(2)/109(1)/103(1)/352 बीएनएस एवं 3 (2) (वी) एससी/एसटी एक्ट दर्ज की गई थी।
उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए वैशाली थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त 03 अपराधकर्मियों ((1. बब्लू कुमार, 02. साहिल कुमार, 03. विजय कुमार)) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।
