परोपकारी सभा सिंघाड़ा ने आयोजित की मंत्री संजय सिंह का अभिनन्दन समारोह
परोपकारी सभा सिंघाड़ा ने आयोजित की मंत्री संजय सिंह का अभिनन्दन समारोह
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
महुआ (वैशाली )प्रखंड क्षेत्र के सिंघाड़ा स्थित ज्ञान ज्योति गुरुकुलम सभागार में बुधवार के दिन परोपकारी सभा द्वारा बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री संजय सिंह के स्वागत में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। जहां बड़ी संख्या में पहुंचे शिक्षाविद व जनप्रतिनिधियों के द्वारा फूल माला,पगड़ी पहना कर पीएचईडी मंत्री का भव्य स्वागत किया गया।
समारोह की अध्यक्षता परोपकारी सभा के चन्देश्वर राय तथा संचालन अजीत कुमार आर्य ने किया।अभय कुमार आर्य ने बुके एवं शॉल देकर स्वागत किया । समारोह को संबोधित करते हुए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री संजय सिंह ने कहा कि महुआ विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे जो अपना प्यार और आशीर्वाद दिया है, उसे मैं एक सेवक के रूप में सेवा करके पूरा करूंगा।उन्होंने कहा कि महुआ की चर्चा अभी नहीं, आने वाले समय में इस प्रकार होगी जो की देश के अंदर महुआ नंबर वन की विधानसभा होगी।हम केवल पीएचईडी के मंत्री नहीं, बिहार सरकार के मंत्री हैं, जिनके द्वारा हम महुआ एवं चेहरा कला में जमीन उपलब्ध होने पर एक से एक ऐतिहासिक कार्य करेंगे, जिससे लोगों को अपने सेवक पर विश्वास पक्का हो पाएगा ।आप सबों का स्नेह और प्यार जिस प्रकार मिला है, आगे भी मिलता रहे ऐसी आशा और विश्वास है। समारोह में चंदेश्वर सिंह, भाजपा उत्तरी मंडल अध्यक्ष रमैया सिंह, मिथुन चक्रवर्ती उर्फ मिथुन सिंह, आर के डेयरी के रणधीर सिंह, इंद्रजीत कुमार, , डॉ पप्पू सिंह, हर्षवर्धन उर्फ फुद्दू जी ,प्रमोद सिंह, दीपक कुमार,संजय कुमार,तेज नारायण, राम कुमार, मुन्ना झा , दीपक कश्यप, कुंदन ठाकुर सहित अन्य गण्यमान लोगों ने अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
