January 15, 2026

NR INDIA NEWS

News for all

पीरे तरीकत मौलाना कासिमुल हक की दो बेटियों का निकाह मदीना पाक में और रुखसती चांदपुर फतह से।

पीरे तरीकत मौलाना कासिमुल हक की दो बेटियों का निकाह मदीना पाक में और रुखसती चांदपुर फतह से।

पिता शहजाद यूसुफी और मोईम यूसुफी ने मुसलमानों को दिया अच्छा संदेश: डॉ. शमीम अंसारी

पातेपुर वैशाली: पीरे तरीकत मौलाना मुहम्मद कासिमुल हक यूसुफी की दो बेटी, सूफी मुहम्मद मोइन-उद-दीन यूसुफी की पोती, मौलाना मुहम्मद नूर-ए-नबी और राष्ट्रीय, राजनीतिक सलाहकार एवं युवा एम आई एम लीडर महान पत्रकार मुहम्मद जसीमुल हक की भतीजी मुसर्रत यासमीन संग शाहबाज़ आलम,इब्न मुहम्मद शहजाद यूसुफी रूही एण्ड जूही शू कंपनी कल्याणपुर ब्लॉक, राजा पाकर, वैशाली और मुगीसा उरूज संग मोहम्मद मोसीम पिता मोहम्मद मोईम चक पहाड़, ताजपुर समस्तीपुर का निकाह रौज ए रसूल गुंबदे खजरा के सामने निकाह सम्पन्न हुआ और उमराह से लौटने के बाद गत दिनों 24 दिसम्बर 2025 को कम संख्या में मेहमानों की उपस्थिति में बीटी विदाई हुई इस शुभ अवसर पर प्रसिद्ध डॉ. शमीम अंसारी आस्मां अस्पताल देसरी रोड महुआ ने कहा कि पैगंबर की सुन्नत का पूर्ण सम्मान करते हुए विवाह होने पर नौशाह के माता-पिता को संयुक्त रूप से बधाई दी।साथ ही फूफा मुहम्मद शहाबुद्दीन, फूल मुहम्मद, नसीम अहमद, मामा अब्दुल हफीज, मुहम्मद गयासुद्दीन, मुहम्मद सामी,शराफुद्दीन,भाई शाहबाज, चाचा इजाज अहमद, मुहम्मद जसीम,आसिफ साहब, ओफक परवीन, गौसिया फिरदौस, माह नूर फिरदौस, फातिमा ज़हरा, कमरे आलम कटक,अब्बास भाई, गौहर अली, दादा मुहम्मद हलीम, मुहम्मद सलीम, राजद नेता मुहम्मद मुमताज,मास्टर बद्र मुहम्मदी, राजद नेता शौकत अली, डॉ. मुहम्मद फिरोज,सेठ तोहिद अंसारी असाम, मुहम्मद अय्यूब अब्दुल कय्यूम, मुहम्मद मुर्तजा अली, मुहम्मद इरशाद मधौल, अब्दुल कय्यूम चक फैज़, हाजी अब्दुल कादिर साहिल कोलकतवी,अब्दुल्ला इमामी, मौलाना फहीम-उल-हक कादरी, सूफी अमीन-उल-हक कादरी, मौलाना अदनान, हम्माद , सनान,अरसलान,बाबू अखलाक, कवि और पत्रकार इजाज आदिल शाहपुर आदि शामिल हैं। फून द्वारा गरीबों के मददगार अल्हाज नसीम अहमद एवं अल्हाज आज़मा खातून गाजीपूरी नई दिल्ली,उर्दू पुस्तकालय के संस्थापक हज़रत मौलाना इम्तियाज़ आदिल नदवी नई दिल्ली , इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. ज़फर अंसारी, गया जिले के सूरज बेकरी प्रोपराइटर डॉ. इम्तियाज़ अंसारी, युवा नेता मोहम्मद अंसार-उल-हक हैदराबाद, पत्रकार शबाना फिरदौस साहिबा आदि।इस अवसर डॉ. शमीम अंसारी महुआ ने लड़का के माता-पिता से कहा कि आप सब मुबारकबाद के काबिल हैं कि सुन्नत के मुताबिक निकाह कर मुसलमानों को एक अच्छा संदेश दिया है जिस पर अल्लाह आपको और हम सब को चलने की तौफीक दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.