जुड़ावनपुर अग्नि पीड़ितों के बीच समाजसेवियों ने वितरित की आवश्यक वस्तुएं।
जुड़ावनपुर अग्नि पीड़ितों के बीच समाजसेवियों ने वितरित की आवश्यक वस्तुएं।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
राघोपुर (वैशाली )प्रखंड क्षेत्र के जुड़ावनपुर ग्राम स्थित दिनेश भगत और उनके पुत्रों के पिछले दिनों शॉर्ट सर्किट लगने से घर जलकर खाक हो गया था , जिससे पूरा परिवार बेघर हो गया। बताते चले की जुड़ावनपुर के दिनेश भगत सहित उनके तीन पुत्र गोरख भगत, कृष्ण भगत, रंजीत भगत सभी के घर शॉर्ट सर्किट के कारण जलकर राख हो गए थे। जिसके कारण पीड़ित परिवार को रहने ,खाने पीने ,वस्त्र आदि की बहुत अभाव हो गया था ।जिसे स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल आवश्यक वस्तु देकर उसकी मदद की गई ।जब यह खबर सोशल मीडिया के माध्यम से आम जन तक पहुंची तब माली समाज के समाजसेवी कार्यकर्ताओं उनके घर पहुंचकर अग्नि पीड़ितों को हर संभव मदद किया ।शनिवार को माली समाज के नेता फतेहपुर निवासी अशोक कुमार आजाद, सुजीत मालाकार ,सुनील मालाकार , रामपुर के रामजी भगत , पहाड़पुर के राजेंद्र भगत के साथ साथ मऊ विद्यापति के मानजन बिनोद मालाकार सहित अन्य लोग उपस्थित होकर पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना देकर आवश्यक वस्तु जैसे अनाज,वस्त्र एवं आर्थिक सहयोग दिया।
