अंजुमन कारवाने मिल्लत वेलफेयर ट्रस्ट के 18वें स्थापना दिवस पर सम्मानित किए गए कई सामाजिक व गणमान्य लोग
मधुबनी संवाददाता मो सालिम आजाद
अंजुमन कारवाने मिल्लत वेलफेयर ट्रस्ट दरभंगा पिछले 18 साल से दीनी और सामाजिक कार्य कर रही है ट्रस्ट के 18 साल पूरे होने की खुशी मे रीजन इंटरनेशनल स्कूल फैजुल्लाहखां खान चौक वार्ड 29 मे 18 स्थापना दिवस और सम्मान समारोह का आयोजन किया समारोह की कारी आफाक आलम ने कुरान की तिलावत से किया अंजुमन के तमाम सदस्य ने सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि दरभंगा के महापौर अंजुम आरा क्रिब्स ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर इम्तियाज नूरानी सिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर इंतखाब आलम सिंड्रेला पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर पंकज श्रीवास्तव गरीब नवाज नर्सिंग होम के डायरेक्टर तकबीर अख्तर दिल्ली पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर शोएब अहमद खान मौलाना रोशन जमीर नूरी कोलकाता मौलाना वारिस अली को उनके द्वारा किए गए अच्छे कार्य के लिए शाल टोपी मोमेंटो सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया इस मौके पर 18 साल में ट्रस्ट के जरिए किए गए कार्य की एक किताब का लोकार्पण मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया अंजुमन के अध्यक्ष रियाज खान कादरी ने बताया ट्रस्ट ने 18 साल में जितने भी काम किए वो सब इस किताब मे जानकारी दी गई ट्रस्ट ने हमेशा से दीनी कामों और सामाजिक कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया बहुत कम वक्तों में इस ट्रस्ट ने बहुत बड़े-बड़े काम आवाम के डोनेशन से किया हमें आज इस बात की खुशी है कि ट्रस्ट ने दीनी ख़िदमात और सामाजिक खिदमात करते-करते 18 साल मुकम्मल कर लिया इसी खुशी में आज ट्रस्ट ने पहली मर्तबा अपना 18 वाँ स्थापना दिवस मनाया और ये फैसला किया के जो लोग शिक्षा क्षेत्र चिकित्सा क्षेत्र सामाजिक क्षेत्र दीनी क्षेत्र उर्दू अदब की खिदमत कर रहे हैं उन्हें अवार्ड देकर सम्मानित किया जाए ट्रस्ट यह प्रोग्राम हर साल करेगी और जो भी संस्था या जो लोग अपने क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे है उसे सम्मानित करती रहेगी इस मौके पर जिन लोगों को अवार्ड दिया गया उनमें चिकित्सा क्षेत्र में डॉक्टर फैजुल हसन डॉक्टर एम ए वहाब डॉक्टर जियाउल होदा शान डॉ सरफराज अली डॉ मोहम्मद शब्बर डॉ अहमद रहमानी इरा हेल्थ केयर के डायरेक्टर मोहम्मद नौशाद शिक्षा क्षेत्र मे ऑप्टिमम इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर ब्यावर रामायण सहित हाइड्रोजन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर रियाद अली खान कैप्टन स्कूल के डायरेक्टर मोहम्मद तहसील जाकिर हुसैन टीचर ट्रेनिंग के प्रोफेसर अफसर उल हक सीएम कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर मुस्ताक अहमद टारगेट इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉक्टर इंतखाबुल हक मदरसा हमीदिया किलाघाट के सेक्रेटरी सिंगतुल्लाखां उर्फ डब्बू जामिया फातिमातुजोहरा दोनार के डायरेक्टर मुफ्ती तहसीन रजा मिस्बाही सल्फिया मेडिकल इंस्टिट्यूट के हसन परवेज़ सामाजिक क्षेत्र मे नाजिया हसन डिप्टी मेयर नवीन सिन्हा, सर्फे आलम तमन्ना सदस्य शांति समिति, मोहम्मद मुमताज आलम ऐडवोकेट डॉ अब्दुल सलाम खान मुन्ना पूर्व पार्षद वार्ड 29 जीशान फारूकी मुखिया प्रेम जीवर मोहम्मद मुख्तार पूर्व मुखिया तारालाही समीउल्ला खान शमीम पूर्व जिला परिषद केवटी नेयाज अहमद इंसाफ मंच, सफदर इमाम साहेब अध्यक्ष माइनॉरिटी सेल बिहार राष्ट्रीय लोक मोर्चा, अमानुल्लाखां अल्लन भोलू यादव उपाध्यक्ष युवा राजद हसनैन खान उर्फ नैन पूर्व मुखिया पैठण कबई मोहम्मद उमर सदस्य शांति समिति अंजुमन खुद्दामे मिल्लत किलाघाट उर्दू अदब बज्मे रहबर करमगंज, डॉ मनवर राही, इरफान अहमद पैदल एडवोकेट, इमामत मे मौलाना वारिस अली इमाम शाही मस्जिद किलाघाट, कारी आफाक आलम इमाम रहमखां , हाफिज नसीम अहमद इमाम मौलगंज पत्रकारिता क्षेत्र में संतोष कुमार झा ब्यूरो चीफ हिंदुस्तान राकेश कुमार नीरज ब्यूरो चीफ दैनिक भास्कर मोहम्मद इम्तियाज पी, एन, आई,न्यूज़ जाहिद अनवर राजू हिंद टीवी 24 डॉ मंसूर खुशतर कौमी तंजीम मोहम्मद सरफराज बीटीएन न्यूज़ मोहम्मद फैजान मिथिला लाइव 24 के नाम शामिल इस मौके पर काफी संख्या मे लोग आए ट्रस्ट की जाने से प्रोग्राम में आए तमाम लोगों के लिए नाश्ते और चाय का बेहतरीन इंतजार काम था सबको ट्रस्ट के जरिए किए गए कार्य की किताब भी दी गई अंजुमन के तमाम सदस्य ने सम्मान समारोह मे आए मेहमानों का स्वागत किया मौलाना सलमान अहमद रजवी सरपरस्त डॉक्टर एजाज अंसारी सरपरस्त तालिब अंसारी सरपरस्त रियाज़ खान कादरी अध्यक्ष गनी हैदर खान सचिव एजाज़ वारिस उपाध्यक्ष शाह मोहम्मद शमीम उपाध्यक्ष रजाउल्लाह अंसारी उपाध्यक्ष शमसुजुहा खान टी टी बाबू उप सचिव डॉ अब्दुल सलाम खान उप सचिव आर .ई. खान उप सचिव गुलाब अंसारी उप सचिव गुलरेज अहमद उप सचिव अहमद नवाज खान डॉक्टर अहमद रहमानी नियाज आलम डॉक्टर कामरान अहमद खान मोहम्मद दिलशाद अली आबिद रजा खान मोहम्मद इमरान शाहिद खान मौलाना राशीद खान मोहम्मद निजाम तनवीर खान मंजरुल इस्लाम सोनू मंजर अहमद रियाजुद्दीन कुरैशी फैसल रजा बरकाती मोहम्मद समीरुल कफिल अहमद खान अंजुम असलमअफजल खान मोहम्मद मंसूर आलम अब्दुल कलाम मोहम्मद निजाम रेहान रजा मुन्ना