January 15, 2026

NR INDIA NEWS

News for all

वैशाली बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप का संयुक्त निरीक्षण, व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश

वैशाली बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप का संयुक्त निरीक्षण, व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश

 

सचिव, कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार, पटना तथा जिला पदाधिकारी, वैशाली, श्रीमती वर्षा सिंह द्वारा दिनांक 26.12.2025 को वैशाली बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप, वैशाली का संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परिसर में उपलब्ध सुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्था एवं चल रहे निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई तथा संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के क्रम में स्तूप परिसर में आगंतुकों की सुविधा हेतु सभी आवश्यक स्थलों पर स्पष्ट एवं उपयुक्त दिशा-सूचक पट्ट लगाए जाने का निर्देश दिया गया। साथ ही, परिसर में चल रहे सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने का निर्देश संबंधित एजेंसियों को दिया गया।

सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 15 जनवरी तक सभी सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही सीसीटीवी निगरानी हेतु एक कंट्रोल रूम का चयन कर उसमें मॉनिटर स्थापित करने का भी निर्देश दिया गया। भवन प्रमंडल विभाग को पर्याप्त संख्या में शौचालयों के निर्माण तथा आवश्यक स्थलों पर स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

चारदीवारी निर्माण कार्य से संबंधित एजेंसी को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण कर उसे विधिवत हस्तांतरित करना सुनिश्चित करें। परिसर में प्रतिनियुक्त सभी सुरक्षा बलों को अपने-अपने कार्यस्थलों पर ससमय उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया। साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा अतिरिक्त कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है।

यह जानकारी दी गई कि वर्ष के अंत एवं नववर्ष 2026 के अवसर पर स्तूप आम दर्शकों के लिए खुला रहेगा, हालांकि रैली के दर्शन की अनुमति नहीं होगी। टिकट व्यवस्था ऑनलाइन ही जारी रहेगी तथा 31 दिसंबर के बाद ऑनलाइन बुकिंग कला एवं संस्कृति विभाग के निर्देशानुसार की जाएगी।

जिला पदाधिकारी, वैशाली द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई कि स्तूप दर्शन के दौरान परिसर की स्वच्छता बनाए रखें तथा प्रशासन को आवश्यक सहयोग प्रदान करें। उन्होंने रैली से सुरक्षित दूरी बनाए रखने एवं उस पर चढ़ने का प्रयास न करने की भी अपील की, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।

भवन प्रमंडल विभाग को परिसर की सभी वाटिकाओं के सौंदर्यकरण एवं सुसज्जा के निर्देश दिए गए। साथ ही आवश्यक स्थलों पर स्प्रिंकलर लगाने का निर्देश भी दिया गया। इसके अतिरिक्त, विभाग द्वारा निर्धारित सीसीटीवी कैमरों की स्थापना सुनिश्चित करने हेतु संग्रहालय अध्यक्ष श्री विमल तिवारी को आवश्यक स्थलों का चयन कर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

इस संयुक्त निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त, वैशाली सहित सभी संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.