August 22, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

गोरखपुर : कर्बला के शहीदों को याद करते सुपुर्दे खाक हुए ताजिया। / रिपोर्ट नसीम रब्बानी

1 min read

गोरखपुर : कर्बला के शहीदों को याद करते सुपुर्दे खाक हुए ताजिया। / रिपोर्ट नसीम रब्बानी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

हजरत सैयदना इमाम हुसैन व उनके जांनिसारों की शहादत को याद करते हुए दसवीं मुहर्रम पर ताजियों को जाफरा बाजार सहित अन्य कर्बला में सुपुर्दे खाक किया गया। किसी तरह का जुलूस नहीं निकाला गया। सुबह से ही ताजियों को सुपुर्दे खाक करने का सिलसिला चला तो रात तक चलता रहा। मुहर्रम की दसवीं तारीख यानी शुक्रवार को कई इमाम चौकों व घरों में बैठाए गए ताजिया के साथ अकीदतमंदों ने कर्बला पहुंचकर शहीदाने कर्बला को खिराजे अकीदत पेश करने के बाद ताजियों को दफ़न किया। मस्जिद, इमाम चौक व घर-घर में फातिहा पढ़ी गईं। अकीदतमंदों में लंगर बांटा गया। जगह-जगह मीठा चावल, शर्बत, बिरयानी व खिचड़ा बनाया गया और बांटा गया। दसवीं मुहर्रम के मौके पर विभिन्न जगहों पर ‘जिक्रे शहीद-ए-कर्बला’ की महफिलें हुई। तकरीरों में जब-जब जिक्र-ए-इमामे हुसैन आया तो सुनने वालों की आंखे अश्कबार हो गईं। बहुत से मुसलमानों ने दसवीं मुहर्रम को रोजा रखा। कुरआन शरीफ की तिलावत की। दरुदो सलाम पढ़ा। नफ्ल नमाज पढ़ी। सदका व खैरात किया।
मोहल्ला अहमदनगर चक्शा हुसैन, रसूलपुर, जमुनहिया बाग, गोरखनाथ, हुमायूंपुर, जटेपुर, शाहपुर, घोसीपुरवा, अंधियारी बाग, जाफरा बाजार, घासीकटरा, गाजी रौजा, खोखर टोला, रहमतनगर, मिर्जापुर, निजामपुर, हाल्सीगंज, तुर्कमानपुर, पहाड़पुर, बहरामपुर सहित तमाम मोहल्लों में चहल पहल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.