August 26, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

कोविड-19 वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग का लक्ष्य ससमय करें पूर्ण डीएम/ रिपोर्ट नसीम रब्बानी

1 min read

कोविड-19 वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग का लक्ष्य ससमय करें पूर्ण डीएम/ रिपोर्ट नसीम रब्बानी

– प्रथम डोज लेने वाले सभी लोगों को सेकेन्ड डोज दिलाना सुनिश्चित करें

– स्कूलों में आने वाले बच्चों की कोविड-19 टेस्ट नियमित अंतराल पर कराने का निदेश

बेतिया 25 अगस्त 21

पश्चिमी चंपारण के जिलाधिकारी, कुंदन कुमार ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग के लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने के लिए तत्परतापूर्वक स्वास्थ्यकर्मी कार्य करें। उन्होंने कहा कि यह बेहद ही महत्वपूर्ण है। इस कार्य में लापरवाही एवं शिथिलता बतरने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि विभागीय निर्देश के आलोक में जिले के सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन के लिए आने वाले बच्चों का नियमित अंतराल पर टेस्टिंग कराना सुनिश्चित करायें। सिविल सर्जन को निदेश दिया गया कि टेस्टिंग एवं वैक्सीनेशन कार्य का वे स्वयं रेण्डमली जांच करते रहेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निकाय क्षेत्रों सहित रूरल एरिया में जिन लोगों ने कोविड-19 की प्रथम खुराक ले ली है और सेकेन्ड डोज लेने के लिए पात्र हैं, वैसे लोगों को अविलंब सेकेन्ड डोज से लाभान्वित किया जाय। उन्होंने कहा कि पीएसए ऑक्सीजन प्लांट को जल्द से जल्द फंक्शनल करने की आवश्यकता है। साथ ही कोविड-19 के परिपेक्ष्य में जिले में सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं अपडेट रखी जाय। स्वास्थ्य सुविधाओं की गैप एनालिसिस कर कमी को अविलंब दूर करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि अब समाज के सभी वर्ग ,जातियों, मजहबों के लोगों का कोरोना के इस लड़ाई में साथ मिल रहा है। जिससे अब ये बात तो तय है कि अब” कोरोना हारेगा देश जीतेगा ” अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा जागरूकता व टीकाकरण में बराबर सहयोग मिल रहा है । उनलोगों ने न सिर्फ़ शहर वासियों, बल्कि ग्रामवासियों के बीच भी कोविड 19 टीकाकरण के बारे में काफी अच्छे से समझाया, जागरूक करने में भी सहयोग किया ,जिसके कारण आज इतने अच्छे ढंग से टीकाकरण हो पाया है। किसी के भी बहकावे में न आयें । कोविड टीका पूरी तरह सुरक्षित है। इसे लेकर हम सभी कोविड 19 के अनेक रूपों से बच सकते हैं ऐसा मेरा विचार है। सभी लोगों को कोरोना के दोनों डोज़ का टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए। इससे परिवार, समाज सुरक्षित रहेगा
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन सहित डीपीएम, स्वास्थ्य विभाग आदि उपस्थित रहे।

कोरोना काल में  इन उचित व्यवहारों का करें पालन:

– एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें।
– सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेस कवर या मास्क पहनें।
– अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं।
– आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें।
– छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.