September 21, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

विशाल कैंडल मार्च का आयोजन पातेपुर प्रखंड मुख्यालय पर किया गया/ रिपोर्ट नसीम रब्बानी

वैशाली :पातेपुर महागठबंधन के साथियों द्वारा दिल्ली में राबिया सैफी और वैशाली जिला अंतर्गत महनार प्रखंड के करनौती ग्राम में 14 वर्षीय दशम वर्ग की छात्रा अनुप्रिया अपने घर से शाहपुर पटोरी कोचिंग जाने के क्रम में अपराधियों द्वारा निर्मम हत्या कर पानी में फेंक दिया गया था और तलाश करने पर 1 दिन के बाद गांव में ही सड़क के बगल में पानी में तैरता हुआ लाश प्राप्त हुआ था। इस घटना से हम पातेपुर प्रखंड के राष्ट्रीय जनता दल के और कांग्रेस व महागठबंधन के तमाम साथियों के अलावे आम जनता दुखी हैं यहां एक तरफ लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है तो दुसरी जानीब शोक की लहर है इस घटना के उपरांत पूरे प्रदेश में छात्रों नौजवानों किसान मजदूर के बीच भारी आक्रोश है सरकार बिहार में हर मोर्चे पर विफल है अपराधिक मामले में सरकार ने वादा किया था जीरो टोलरेंस अपराध में रखा जाएगा लेकिन यहां नित्य प्रतिदिन हत्या डकैती बलात्कार छिनताई जैसी सैकड़ों घटना बिहार में हर रोज़ कहीं न कहीं हो रहा है। यहां जंगलराज नहीं महा जंगलराज है इसको कहा जाएगा अपराधियों का हौसला बुलंद है कानून और पुलिस से अपराधियों में कोई भय नहीं है सरकारी महकमा में अफसरशाही व्याप्त है बिना घूस के आज बिहार में किसी भी कार्यालय में कोई काम नहीं हो रहा है बालू और दारू में पुलिस प्रशासन मालो माल है जनता लूटा जा रहा है मोटर व्हीकल कानून के नाम पर सरकार के तुगलकी फरमान से पुलिस प्रशासन सिर्फ दारु शराब में परिशान है मगर कहीं शराब बन्द नहीं है पदाधिकारी के यहां भ्रष्टाचार का बोलबाला है सत्य को असत्य , असत्य को शत। तमाम सरकारी महकमा में बिहार के मासूम जनता लूट का शिकार हो रहा है और सरकार अपराध में जीरो टोलरेंस की पाठ पढ़ा रहा है इधर लोग बाढ़ और अतिवृष्टि से गरीब किसान मजदूर के हाल बेहाल है लेकिन सरकार गूंगी और बहरी बनकर तमाशबीन है लोग खाने और दाने के मोहताज हैं सड़क किनारे सरकारी बांध पर शरण लिए हुए हैं और खाने का कोई उपाय नहीं । इन तमाम अपराध और भ्रष्टाचार के विरुद्ध वैशाली की अनुप्रिया और दिल्ली कि राबिया सैफी के हत्या के विरुद्ध आज पातेपुर महागठबंधन के साथियों ने इन्साफ दिलाने के लिए पातेपुर प्रखंड के बजरंग चौक से पातेपुर चौक तक कैंडल मार्च निकाला है और महागठबंधन के साथियों ने कहा है कि अगर सरकार और प्रशासन नहीं जगती है और जल्द से जल्द दोषियों को फांसी नहीं देती है तो हम लोग सड़क से लेकर सदन तक इन्साफ दिलाने की लड़ाई लड़ेंगे और सरकार से लेकर प्रशासन तक नाकों चैन कर देंगे। पातेपुर राजद प्रखंड अध्यक्ष मकबूल अहमद अंसारी व पातेपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में विशाल कैंडल मार्च का आयोजन पातेपुर प्रखंड मुख्यालय पर किया गया और प्रशासन को हर हर मोर्चे पर विफलता पर आड़े हाथों लिया हमला इस तरह की घटना लोकतंत्र पर हमला माना गया इस अवसर पर तमाम नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किए और सरकार से मांग किया अनुप्रिया एवं राबिया सैफी के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करो एवं मजलूम के परिजनों को 50 लाख रुपया मुआवजा दे एवं इस घटना में शामिल अपराधियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से 60 दिनों के भीतर स्पीडी ट्रायल करा कर फांसी की सजा दी जाए राजद नेता परमहंस यादव, जितेन्द्र कुमार यादव, प्रोफेसर जसीर साहब, रविन्द्र कुशवाहा, प्रधान महासचिव, डा० अरुण यादव, रविन्द्र यादव, सिया लाल राय, प्रमोद राम, अरविंद कुमार यादव,मो0 इरफान, अवधेश प्रसाद यादव, सुहैल अहमद, सुनील कुमार यादव कांग्रेस युवा अध्यक्ष, राहुल यादव,विक्रम यादव, अवधेश साहनी,रितेश मिश्रा,रंजन कुमार,राजू कुमार,दीपक कुमार,अजय राय,वीरेंद्र कुमार,गौतम कुमार,सचिन कुमार,सुधीर कुमार,सौरभ कुमार,मनीष कुमार,संजीव कुमार,प्रशांत कुमार तारक चौधरी,इसके अलावे काफी कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किया और सरकार और प्रशासन के विरोधी में नारे लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.