December 22, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

सिवान बभनौली में चाकू से हमला कर रुपए की हुई लूट रिपोर्ट आदित्य कुमार सिंह

सिवान बभनौली में चाकू से हमला कर रुपए की हुई लूट

रिपोर्ट आदित्य कुमार सिंह

सिवान :मैरवा में अपराध की ग्राफ थमने के बाज लगातर बढ़ता जा रहा है अपराधियों का तांडव सर चढ़ कर बोल रहा है अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती देते हुए बंदूख की नोख पर लूट छिनैती तथा आपराधिक घटनाओं को बारीकी से अंजाम दे फरार हो जा रहे हैं। जो स्थानीय पुलिस के गले की हड्डी बनता जा रहा है। पुलिस एक मामले का पर्दाफाश करने में लगती है तब तक बेखौफ अपराधी निर्भीक होकर घटनाओं को अंजाम दे फरार हो जा रहे हैं। वही मैरवा में सोमवार के दिन हवाई फायरिंग करते हुए बेखौफ़ नकाबपोश अपराधियों ने 25 हज़ार रुपए कि लूट की थी। स्थानीय पुलिस 24 घण्टे से अधिक समय बीतने के बाद भी मामले का पर्दाफाश नहीं कर पाई तब तक अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए चाकू से जानलेवा हमला कर लूट की घटना को अंजाम दिया है।थाना क्षेत्र के बभनौली में बुधवार की संध्या अज्ञात अपराधियों ने ट्रक चालक पर हमला कर 71500 रुपए लूट लिए।वही इस दौरान अपराधियों के द्वारा रुपए छिनने के दौरान चाकू से हमला कर अधमरा हालत में व्यक्ति को फेक कर फरार हो गए। मुख़्य सड़क से आवागमन कर रहे लोगो ने घायल अवस्था मे व्यक्ति को देखा जिन्हें उठाकर मैरवा रेफ़रल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा डॉक्टरों के द्वारा इलाज किया जा रहा है।वही घायल व्यक्ति की पहचान अनिल राम के रूप में हुई है।वही अनिल राम ने बताया कि बालू गिराकर पैसा लेकर अपने घर बभनौली आ रहे थे पैसा लेने के दौरान अपराधी देखे हुए थे जो पीछा लग गए और बभनौली आते आते चाकू से जानलेवा हमला कर दिए। विरोध करने पर फाइटर से पिटाई की तथा बंदूख तान दी। जिसके बाद पास में रखे गए सभी पैसा ले फरार हो गए हैं। बरहाल वहीं इस मामले में मैरवा के पूर्व जिला पार्षद व भाकपा माले नेता उपेंद्र शाह ने पुलिस प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि मैरवा अपराधियों का अड्डा बनता जा रहा है क्षेत्र में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं से यह स्पष्ट होता है कि पुलिस प्रशासन अपने कर्तव्यों को लेकर कितना निष्ठावान है उन्होंने आगे कहा कि सोमवार के दिन हुए लूट मामले का पुलिस अब तक पर्दाफाश नहीं कर पाई है तब तक अपराधी दूसरे घटना को अंजाम दे दिए उन्होंने कहा कि मैरवा में हो रहे लूट और चोरी की घटनाओं को लेकर भाकपा माले के द्वारा संघर्ष किया गया है अगर प्रशासन इन अपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने में कामयाब नहीं होती है तो बहुत जल्द मैरवा में भाकपा माले के द्वारा विरोध प्रदर्शन कर स्थानीय थाना प्रभारी को बर्खास्त करने की मांग किया जाएगा क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं की वजह से लोगों में दहशत है तथा यहां के व्यवसाई खौफ के साए में जीने को मजबूर है । नगर के निवासी अपराधिक घटनाओं से त्रस्त हो चुके हैं तथा प्रशासन के कार्य शैली पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं प्रशासन अगर सक्रिय तथा एक्टिव मोड में होती तो यह घटनाएं कैसे घटती, कहीं ना कहीं प्रशासन इन घटनाओं को नजरअंदाज कर हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है।जिस वजह से वेखौफ़ अपराधी दिनदहाड़े लूट की घटनाओं को अंजाम देने में तनिक भी नहीं सोच रहे हैं उन्होंने आगे सिवान एसपी से उक्त मामले की जांच कर मामले में संलिप्त अपराधियों पर कार्रवाई करने की मांग की है ऐसा नहीं होने पर माले के द्वारा विशाल प्रदर्शन किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.