December 31, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

हवनयज्ञ के साथ वर्ष 2021 की विदाई । नवीन वर्ष में शांति ,सद्भाव की कामना ।/रिपोर्ट आदित्य कुमार सिंह

हवनयज्ञ के साथ वर्ष 2021 की विदाई ।
नवीन वर्ष में शांति ,सद्भाव की कामना ।
माता पिता के सेवा की संकल्प ।
कोरोना काल से लड़ने की शक्ति की कामना ।

किया गया पौधरोपण ।


जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के विजयीपुर गांव में शुक्रवार को हवनयज्ञ के साथ वर्ष 2021 की विदाई की गई तथा नवीन वर्ष की आगमन का स्वागत करते देश में शांति व सद्भावना की कामना की गई ।सर्वप्रथम माता पिता के सेवा का प्रतीक ध्वज फहराया गया फिर ” पहचान ” पुस्तक की पाठ कर माता पिता के सेवा का संकल्प ले ,हवनयज्ञ सम्पन्न किया गया । सभी उपस्थित लोगों ने साक्षरता को बढ़ावा देने के लिये प्रार्थना को लिखा उसके बाद गायन किया साथ ही नित्य मालिक व माता पिता की प्रार्थना लिख कर करने का संकल्प लिया ।पंचशील के सचिव कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि दुनिया में माता पिता की सेवा से बढ़कर न कोई सेवा है न कोई पूजा ।उन्होंने बताया कि जिस घर में माता पिता दुःखित हो ,पुत्र सम्मान न करता हो उस परिवार में कभी भी शांति व सुख नहीं हो सकती । सचिव ने कहा कि किसी भी शुभ कार्य में जाने से पहले माता पिता से आशीर्वाद लेकर जाने में निश्चित सफलता मिलती है ।उन्होंने बताया कि जीवन नाटक है हम सब अभिनय कर रहे है इस परिस्थिति में अपने समय व ऊर्जा को सतअभिनय में बिताया जाये ताकि जीवन का वास्तविक आनन्द मिल सके । उन्होंने कहा कि परिणाम की चिंता किये बिना बेहतर प्रयास करते रहना ही कर्मशील मनुष्य का लक्षण है ।राष्ट्र सृजन अभियान के महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष आरती सिंह ने कहा कि हवन से पर्यावरण संरक्षण में लाभ होता है तथा विभिन्न प्रकार के बीमारियों का निरोधक होता है ।उन्होंने कहा कि नूतन वर्ष में नवीन कार्यो व कामनाओं का संकल्प ले ,सौहार्दपूर्ण समाज निर्माण में अपनी ऊर्जा खपत की प्रयास करनी चाहिए ।कारोनाकाल से लड़ने की शक्ति मिले एवं सबका मंगल हो इसके लिए भी ईश्वर से प्रार्थना की गई तथा फलदार पौधारोपण के साथ हवनयज्ञ सम्पन्न किया गया ।
इस मौके पर दिग्विजय , शिवम कुमार राजा ,ऋषभ कुमार,
शैल कुँवर, प्रियंका देवी , ,दीपिका ,समीक्षा , अर्पिता ,अक्षरा ,आर्यन , ऋषभ , यश,सुभि , कौशिक ,आशीष विराट , आदि ने हवन यज्ञ में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.