वैशाली:पातेपुर के बलीगांव थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के दिग्घा फतेहपुर गांव से छापेमारी कर महिला के अपहरण मामले में पांच वर्ष पूर्व थाने में दर्ज एक मामले के स्थायी वारंटी को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार वारंटी पिछले पांच वर्षों से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार चल रहा था। वही दूसरी ओर पातेपुर थाने की पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बलीगांव थानाध्यक्ष छोटेलाल पटवारी ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के दिग्घा फतेहपुर गांव से छापेमारी कर पुलिस ने पांच वर्षों से फरार चल रहे महिला के अपहरण मामले के एक फरार वारंटी उक्त गांव निवासी राम प्रवेश सिंह को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। गिरफ्तार स्थायी वारंटी के विरुद्ध थाने में पांच वर्ष पूर्व एक महिला के अपहरण के बाद महिला के परिजनों द्वारा थाने में प्राथिमिकी दर्ज कराई गई थी।वही दूसरी ओर पातेपुर थानाध्यक्ष रामाशंकर कुमार के अनुसार शनिवार को समकालीन अभियान के दौरान समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुईधारा गांव निवासी देवकी महतो के पुत्र सुबोध महतो को शराब तस्करी के मामले में थाने में दर्ज नामजद प्राथिमिकी के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।