“सामाजिक सुरक्षा में महिलाओं की भागीदारी” विषयक पर वाद विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन । रिपोर्ट सुधीर मालाकार
1 min read
रिपोर्ट सुधीर मालाकार । हाजीपुर (वैशाली) पुलिस मुख्यालय पटना द्वारा निर्देश के आलोक में पुलिस सप्ताह 022 के अवसर पर सामाजिक सुरक्षा में महिलाओं की भागीदारी विषय पर निबंध एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन ,वैशाली पुलिस द्वारा कृषि सभा भवन, पुलिस केंद्र ,हाजीपुर में आयोजित की गई ।सामाजिक सुरक्षा में महिलाओं के भागीदारी विषय पर वाद विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा अपने निबंध एवं वाद-विवाद के माध्यम से अपनी प्रस्तुति रखी ।जिसमें सफल प्रतिभागियों को परिचारी प्रवर कृष्णानंद झा, महिला थाना अध्यक्ष पुष्पा कुमारी तथा जीपी सार्जेंट नवीन कुमार द्वारा पुरस्कृत किया गया ।निर्णायक मंडल के सदस्य गण विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित किया गया ।निबंध प्रतियोगिता में प्रथम उदय रंजन एसएमटी उच्च विद्यालय वैशाली, द्वितीय आकांक्षा रानी रामअवतार सहाय उच्च विद्यालय जंदाहा, तथा तृतीय रवि भूषण कुमार गांधी स्मारक उच्च विद्यालय मंसूरपुर ,वही बात विवाद प्रतियोगिता में प्रथम राधिका कुमारी उच्च विद्यालय घटारो, द्वितीय हैप्पी कुमारी रामअवतार सहाय माध्यमिक विद्यालय जंदाहा तथा तृतीय अमरेश कुमार उच्च विद्यालय दयालपुर ने प्राप्त किया । उपस्थित गण्यमान अतिथियों ने सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जीवन पथ पर आगे बढ़ने की आशीर्वचन दिया।