March 9, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

फरोग ए उर्दू के ठेकेदारों ने चंद सिक्कों के लिए अपनी ज़मीर बेच डाला :- मो० मुस्तफा

1 min read

फरोग ए उर्दू के ठेकेदारों ने चंद सिक्कों के लिए अपनी ज़मीर बेच डाला :- मो० मुस्तफा

समस्तीपुर (जकी अहमद)

फुरोग ए उर्दू सेमिनार का आयोजन समस्तीपुर के टाउन हॉल में हुआ, इस सेमिनार से पत्रकारों और उर्दू प्रेमियों को कोसो दूर रखा गया। ये बातें कारी मुहम्मद मुस्तफा, प्रखंड सचिव अंजुमन उर्दू तरक्की बिहार दलसिंहसराय ने कहा। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण जिले से उर्दू शिक्षकों की उपस्थिति हुई उसमें भी शिक्षकों घंटों खड़े रहे लेकिन उनके बैठने की व्यवस्था ठीक से नहीं की गई, शिक्षकगण इधर उधर टाउन हाल से बाहर ही अपनी गाड़ी पर बैठ कर शरीके सेमिनार समझते रहे, लेकिन उर्दू के उन सोदागरों को कोई फर्क नहीं पड़ा, उन जमीर फरोशो की गैरत मुर्दा हो गई, पिछले साल भी इसी तरह उर्दू प्रेमियों और पत्रकारों को फुरोग ए उर्दू सेमिनार से दुर रखा गया था, उस वक्त उन बैगेरतों चंद सिक्कों में उर्दू के इज्जत की नीलामी करने वालों ने आश्वासन दिया था कि भविष्य में ऐसा नहीं होगा पर ज़मीर फरोशों ने वही हरकत की। उससे उर्दू का फुरोग कितना होगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा पर मकाला निगार की जैब जरूर भर गई, उर्दू का जनाजा इसी किस्म के ज़मीर फरोश‌ पढेगें और पढ़ाएंगे, गजब की बात तो यह है कि जब हमने इस संबंध में कुछ उर्दू के ठेकेदारों से बात की, फरोग ए उर्दू सेमिनार व मुशायरा का प्रचार प्रसार क्यों नहीं किया गया तो उन्होंने हमें बहुत ही अच्छे अंदाज में समझाया कि इस प्रोग्राम में ज्यादा लोगों की उपस्थिति पर उपर से ही मना है हालात ठीक नहीं है इसलिए प्रचार प्रसार नहीं किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.