March 16, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

श्री अनुपम शर्मा, महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेल ने किया समस्तीपुर मंडल का वार्षिक निरीक्षण

1 min read

*श्री अनुपम शर्मा, महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेल ने किया समस्तीपुर मंडल का वार्षिक निरीक्षण*

समस्तीपुर(जकी अहमद)

श्री अनुपम शर्मा, महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेल द्वारा दिनांक 15.03.2022 को  समस्तीपुर मण्डल के वार्षिक निरीक्षण के क्रम में नरकटियागंज-रक्सौल- सीतामढ़ी रेलखंड के मध्य स्थित छोटे-बड़े स्टेशनों, रेल पुलों, रेलवे ट्रैक, समपार फाटक, स्टेशन परिसर का गहन निरीक्षण किया गया एवं साफ सफाई का जायजा लिया गया । निरीक्षण के दौरान मुख्यालय के विभागाध्यक्ष एवं समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री आलोक अग्रवाल सहित अन्य उच्चाधिकारीगण भी उपस्थित थे ।
पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनुपम शर्मा सर्वप्रथम नरकटियागंज स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने सेंट्रल पैनल भवन, रनिंग रूम, क्रू-लॉबी, विस्तारित फुट ओवर ब्रिज, बुकिंग आफिस, सर्कुलेटिंग एरिया, चिल्ड्रेन पार्क, रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया । महाप्रबंधक महोदय द्वारा स्वास्थ्य केंद्र, नरकटियागंज में हॉस्पिटल मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम (HIMS) का उद्घाटन भी किया गया । उन्होंने नरकटियागंज स्टेशन पर यूनियन/एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात भी की ।
निरीक्षण के दौरान नरकटियागंज स्टेशन पर वाल्मीकिनगर के माननीय सांसद श्री सुनील कुमार से महाप्रबंधक महोदय ने मुलाकात की । मुलाकात के दौरान माननीय सांसद ने यात्री सुविधा एवं रेल विकास सहित जन आकांक्षाओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों के संबंध में महाप्रबंधक महोदय को बहुमूल्य सुझाव दिये ।
इसके उपरांत महाप्रबंधक महोदय द्वारा नरकटियागंज और गोखुला के बीच किमी. 225/5-6 पर स्थित वृहद पुल संख्या 96, गोखुला और मर्जदवा के बीच किमी 218/1-2 पर स्थित समपार संख्या 56, किमी 217/1-2 पर स्थित लघु पुल संख्या 83 तथ कर्व संख्या 28 का गहन निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने ब्रिज के नट बोल्ट एवं पेण्डाल क्लिपों के रख-रखाव का विशेष रूप से जांच किया। महाप्रबंधक महोदय द्वारा लघु पुल संख्या 83 के पास कार्यरत गैंग यूनिट नं. 35 के सदस्यों से संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलूओं यथा संरक्षा उपकरणों, ट्रैक अनुरक्षण करने एवं आपातकालीन स्थितियों में संरक्षा उपायों की जानकारी ली और उनके संरक्षा ज्ञान पर संतोष व्यक्त किया तथा संरक्षा के प्रति उनकी कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए उनके उत्साहवर्द्धन हेतु गैंग के सभी सदस्यों को सामूहिक रूप से पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही महाप्रबंधक महोदय ने भेलवा यार्ड में प्वाइंट संख्या 55 बी, भेलवा और रक्सौल स्टेशनों  के मध्य किमी 194/5-6 पर स्थित समपार संख्या 39 का गहन निरीक्षण भी किया ।
महाप्रबंधक महोदय द्वारा निरीक्षण के क्रम में रक्सौल स्टेशन का निरीक्षण किया गया जहां उन्होंने गुड्स शेड, कोचिंग डिपो, रनिंग रूम, सर्कुलेटिंग एरिया एवं स्टेशन पर उपलब्ध अन्य यात्री सुविधाओं का व्यापक निरीक्षण किया। महाप्रबंधक महोदय द्वारा रक्सौल स्टेशन पर स्किल डेवलपमेंट सेंटर, मेडिटेशन सेंटर एवं प्रथम तल पर विस्तारित रनिंग रूम का उद्घाटन किया  गया ।
इसके साथ ही महाप्रबंधक महोदय द्वारा भेलवा, घोड़ासहन, बैरगनियां स्टेशनों का भी निरीक्षण किया गया तथा स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लिया गया। घोड़ासहन स्टेशन पर महाप्रबंधक महोदय ने टीआरडी गैंग का निरीक्षण किया एवं प्रदर्शित किए गए पी-वे टूल्स का अवलोकन किया । घोड़ासहन स्टेशन पर निरीक्षण के उपरांत समस्तीपुर मंडल के कार्मिक विभाग द्वारा जारी की गयी एक हैंडबुक (सेवानिवृति परिलाभ पर विशेष संकलन) का महाप्रबंधक महोदय द्वारा विमोचन किया गया । निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक महोदय सीतामढी स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण किया एवं स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लिया तथा आरपीएफ बैरक का उद्घाटन किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.