April 3, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

राजस्थान की एक महिला चिकित्सक पर कथित रूप से हत्या का मामला दर्ज किए जाने का विरोध

राजस्थान की एक महिला चिकित्सक पर कथित रूप से हत्या का मामला दर्ज किए जाने का विरोध
पुलिस प्रताड़ना से महिला चिकित्सक ने कर ली थी आत्महत्या, आईएमए ने मांगों का ज्ञापन एसडीओ को सौंपा
महुआ। नवनीत कुमार
राजस्थान के दौसा में एक महिला चिकित्सक पर पुलिस द्वारा कथित तौर पर हत्या का मामला दर्ज किए जाने के विरोध में शनिवार को यहां डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा बंद कर काला बिल्ला लगाया। साथ ही पुलिस का विरोध जताते हुए नारेबाजी की।
काला बिल्ला लगाकर डॉक्टर ने महुआ में गांधीवादी तरीके से मार्च भी निकालकर अपनी मांगों का ज्ञापन एसडीओ को सौंपा। यहां आईएमए के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉ महेश चौधरी के नेतृत्व में डॉ केसी विद्यार्थी, डॉ एमके सिंह, डॉ वी दयाल सिंह, डॉ मोहम्मद शमीम अंसारी, डॉ उदय शंकर कुमार, डॉ नवीन कुमार, डॉ अरुण कुमार, सत्येंद्र कुमार डा सुरविंद कुमार आदि ने काला बिल्ला लगाकर पुलिस प्रशासन का विरोध जताया। उन्होंने कहा कि राजस्थान के दौसा में महिला चिकित्सक डॉ अर्चना शर्मा पर पुलिस ने कथित तौर पर हत्या का मामला दर्ज किया। जिसके कारण महिला डाक्टर पुलिस की प्रताड़ना से आत्महत्या कर ली। उन्होंने यह भी कहा कि डॉक्टर अपना काम करते है। मरीजों को सुधार करने की भरपूर कोशिश हर डॉक्टर करते हैं। जबकि जीवन और मरण ऊपर वाले के हाथ में है। इसके बावजूद डॉक्टर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाना उच्चतम न्यायालय की अवहेलना है। डॉक्टरों की टोली अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर अपर एसडीओ वंदना सिन्हा को अपनी मांगों का मेमोरेंडम सौंपा। डॉक्टरों द्वारा ओपीडी सेवा बंद रखने के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएमए के डॉ महेश चौधरी ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.