April 11, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

बिहार के मजदूर मोहम्मद शरीफ को पुणे में की गई निर्मम हत्या। जिसको लेकर महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन ने हर संभव सहायता करने का दिया स्वासन।

बिहार के मजदूर मोहम्मद शरीफ को पुणे में की गई निर्मम हत्या।

जिसको लेकर महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन ने हर संभव सहायता करने का दिया स्वासन।

श्री रौशन ने कहा कि बिहार के मजदूरों को बर्तमान सरकार द्वारा किया जा रहा है दर किनार, जिसको लेकर बिहार के मजदूर अपना भरण पोषण करने के लिए अपना प्रदेश छोड़ दूसरे राज्यो में करते है कार्य

रिपोर्ट नसीम रब्बानी

वैशाली हाजीपुर महुआ प्रखण्ड फूलार गावं निवासी मोहम्मद शरीफ पुणे (महाराष्ट्र ) में मजदूरी का काम करता था , जिसको अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर फेख दिया। मिली जानकारी के अनुसार वैशाली जिला महुआ प्रखण्ड के फुलार गांव निवासी मोहम्मद शरीफ पुणे मुंबई में रह कर कुछ महीनों से मजदूरी का कार्य करता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति मोहम्मद शरीफ को अज्ञात अपराधियों ने पीट पीट कर हत्या कर दी, शव के चेहरे पर और कई जगह चोट के निशान साफ दिखाई दे रहा था । शव को देखने से लगता है कि उसे जबरदस्ती कुछ लोग पकर कर पिटाई की हो , उसके बाद मृतक मोहम्मद सरिफ दम तोड दिया। इस की खबर बिहार के महुआ स्थित फूलार गांव में मिलते ही गांव एवं घर के लोगो में गमगीन माहौल बन गया । और लोग तरह तरह की बातें करने लगे। मोहम्मद शरीफ की हत्या की खबर पर महाराष्ट्र पुणे की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव को मृतक के दोस्त और रिश्तेदार को सौंप दिया, मृतक का कफन दफन पुणे के ही एक कब्रिस्तान में किया गया। पुणे की पुलिस आगे की कारवाही में जुट गई है। इधर मृतक के गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। स्थानीय मुखिया सह राजद जिला अध्यक्ष बैधनाथ सिंह चंद्रवंसी मृतक के परिजन से मिल कर सांत्वना दिया और आश्वाशन दिया कि हम सरकारी लाभ दिलाने और अपने तरफ़ से हर संभव मदद करूंगा। वहीं परिजन एवं गांव के लोगों को ध्यान स्थानीय विधायक डाक्टर मुकेश रौशन की तरफ टिकी है, की उनके तरफ से मृतक के परिजन की किया सहायता मिलती है। ऐसे स्थानीय लोग फोन से बात कर मृतक के बारे में जानकारी दी है तो विधायक श्री रौशन ने परिजन से मिल हर संभव सहायता करने का आश्वाशन दिया । मृतक अपने पीछे पत्नी और दो बच्ची छोर गया है। एक बच्ची ढाई साल और दूसरी बच्ची 5 साल की है। जिसे परिवार चलाने वाला कोई नहीं है। इस परिवार का अब कैसे गुजारा होगा। इसके बारे में मृतक की पत्नी ने बताया कि जनप्रतिनिधि और सरकार कितना मदद करती है। यह तो वक्त बतलाए गा। मृतक के परिजन से मिलने पहुंचे राजद के कुछ लोगों को स्थानीय लोगों ने आप बीती सुना यी। मौक़े पर महुआ विधान सभा प्रभारी सह राजद अल्पसंखयक प्रकोष्ठ के जिला महासचिव मोहम्मद सरफराज एजाज, महुआ प्रखण्ड अध्यक्ष मोहम्मद नसीम रब्बानी, अल्प अख्यक प्रकोष्ठ के प्रखण्ड अध्यक्ष मोहम्मद शाहील रजा, मोहम्मद असलम अंसारी मधौल पंचायत अध्यक्ष राजद, मोहम्मद फिरोज़ अंसारी आदि लोगों ने हर संभव सरकारी ,गैर सरकारी मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.