April 26, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

दिनदहाड़े बाइक सवार दो अपराधियो ने हथियार दिखाकर भीषण लूट पाट की घटना को अंजाम देकर चलते बने

पातेपुर से मोहम्मद एहतेशाम पप्पु एवं बब्लू मिश्रा की रिपोर्ट।
पातेपुर थाना क्षेत्र के शहवाजपुर पुरैना गांव स्थित एक इंट भट्टे के समीप प्रखंड आपूर्ति कार्यालय के प्रखंड समन्वयक से दिनदहाड़े बाइक सवार दो अपराधियो ने हथियार दिखाकर भीषण लूट पाट की घटना को अंजाम देकर चलते बने। घटना के बाद कर्मी ने पातेपुर थाने की पुलिस को सूचना दिया।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को थाना क्षेत्र के शहबाजपुर पुरैना गांव में दिन दहाड़े अपराधियो ने पातेपुर प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में पदस्थापित प्रखंड समन्वयक बलीगांव थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी मनोज कुमार सिन्हा के पुत्र धीरज कुमार से दिनदहाड़े बाइक सवार दो अपराधियो ने हथियार दिखाकर बाइक, मोबाइल, लैपटॉप, एक पॉस मशीन तीन बैटरी एक चार्जर एवं 25 हजार रुपये नगद लूट कर फरार हो गया। घटना के बाद पीड़ित प्रखंड कर्मी ने स्थानीय लोगो के सहयोग से घटना की जानकारी पातेपुर थाने की पुलिस को दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पातेपुर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु ए एस पी शुभांक मिश्रा, एस आई रामशंकर कुमार पुलिस बल के जवानों के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की गहन छानबीन की। घटना के संबंध में पीड़ित कर्मी धीरज कुमार ने बताया कि मंगलवार को वे अपने घर से चेहराकला के लिए निकले थे। जैसे ही शहबाजपुर पुरैना ग्रामीण सड़क पर स्थित चिमनी भट्ठा के पास सुनसान जगह से गुजर ही रहे थे कि पीछे से पिछा करते आ रहे बाइक सवार दो अपराधियो ने गाड़ी ओवरटेक कर रोक लिया तथा गाड़ी रुकते ही दोनो अपराधियो ने अपने पास रखे हथियार तान दिया। अपराधियो ने पीड़ित कर्मी धीरज कुमार की स्प्लेंडर बाइक, लैपटॉप, मोबाइल, 25 हजार रुपये नगद समेत एक पॉस मशीन, आदि लूट कर आराम से चेहराकला की तरफ भाग निकला। घटना के बाद कर्मी ने स्थानीय लोगो के सहयोग से घटना की जानकारी पातेपुर पुलिस को दिया। पुलिस इस मामले में मौके पर पहुंच कर पीड़ित कर्मी से गहन पूछताछ के बाद घटना स्टाल के आसपास का वीडियो फुटेज खंगालने में जुटी है एवं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.