July 22, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

सीबीएससी 10वीं एवं 12वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी

1 min read

सीबीएससी 10वीं एवं 12वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी ।     रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।                               हाजीपुर (वैशाली ) सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी की गई 10th एवं 12th के रिजल्ट में लड़कों की अपेक्षा लड़कियों का दबदबा बना रहा। वैशाली जिले के सीबीएसई बोर्ड से संबद्धता प्राप्त विद्यालयों में लड़कियों के रिजल्ट सर्वाधिक उच्च अंक के साथ सफल हुए। जिले के महुआ अनुमंडल क्षेत्र के संत जॉन्स एकेडमी, प्रताप चौक, मनपूरा ,पहाड़पुर ,संत जेवियर स्कूल कुशहर ,ज्ञान ज्योति गुरुकुलम सिंघाड़ा सहित कई विद्यालयों में विद्यार्थियों ने उच्चतम अंक लाकर अपने विद्यालय एवम अपने अध्यापकों का नाम रोशन किया है ।तमाम राजनीतिक, असामाजिक हस्तियों ने सफल परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं और बधाई दी। महुआ के मनपूरा स्थित संत जोसेफ के एकेडमी में 10th में सफल परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी से पास करने वाले की संख्या 100% रही ।सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्रों में उज्जवल कुमार, अभिनव कुमार ,तनवी राज, प्रेमकुमार ,स्नेहा सिंह, आदित्य श्री, उत्सव कुमार ,रौनक कुमार, रितु राज, राहुल राज ,मल्लिका सिंह , आदित्य कुमार ,पूजा कुमारी ,निक्की कुमारी ,जिसमें सर्वाधिक अंक उज्जवल कुमार 97% लाकर अपने माता-पिता विद्यालय का नाम रोशन किया। वहीं इसी विद्यालय के 12th के जारी परीक्षा परिणाम जिसमें कुल परीक्षार्थी 155 ने भाग लिया। जिसमें सर्वाधिक उच्चतर अंक लाने वाली छात्रा संध्या कुमारी 97.3% रही, वही श्रुति सिंहा 96%, हरशराज 94.4 ,अंशु कुमार गुप्ता 93% लाकर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। 90% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों की संख्या कुल 8 रही जबकि प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या 140। इस प्रकार 100% छात्र उत्तीर्ण हुए। सफल छात्र छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए जे आर ए ग्रुप के डायरेक्टर जागेश्वर राय ने सफल परीक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं व बधाई दी। महुआ प्रखंड क्षेत्र के ही संत जेवियर्स हाई स्कूल कुशहर से इस वर्ष 92 परीक्षार्थी शामिल हुए ,जिसमें सभी सफल रहे ।प्रथम आदित्य कुमार ,उपेंद्र कुशवाहा 98% और श्रेया कुमारी पिता प्रमोद कुमार महुआ 98% द्वितीय अंकित कुमार पिता रामनाथ सिंह छतवारा और विजय कुमार पिता नागेश्वर सिंह कुशवाहा 97% जबकि तृतीय तेजस्विनी राज पिता बिंदेश्वर सिंह महुआ सिंह राय 95% के साथ तथा अन्य 90% अंकों के साथ सफल हुए। आर बी एस स्कूल 40 में 40 सफल रहे । प्रथम सुमन कुमार ,संतोष कुमार मुजफ्फरपुर द्वितीय प्रशांत ,अंकित के साथ सभी छात्रों के साथ सफल रहे। वैज्ञानिक एवं वैदिक के उत्कृष्ट नमूना लिए हुए महुआ प्रखंड क्षेत्र के सिंघाड़ा स्थित ज्ञान ज्योति गुरुकुलम मे शामिल परीक्षार्थियों में सभी विद्यार्थी सफल रहे । अंकित कुमार 92% , अभिमन्यु कुमार 91% ,रोशन कुमार 91. 5% के साथ अपने विद्यालय का नाम रोशन कियाऑक्सफोर्ड स्कूल महुआ की छात्रा महुआ राजद के वरिष्ठ नेता श्रीकांत यादव की पुत्री पूजा कुमारी 417 अंक लाकर अपने विद्यालय के साथ-साथ अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। सभी सफल छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.