July 24, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

गोरौल/दुसरी सोमवारी को उमड़ा कांवड़ियों का जन सैलाब

गोरौल वैशाली जाहिद वारसी की रिपोर्ट ।               दुसरी सोमवारी को उमड़ा कांवड़ियों का जन सैलाब,
कोरोना महामारी को लेकर दो वर्षों के अंतराल के बाद इस वर्ष दुसरी सोमवारी को लाखों कांवड़िया करेंगे जल अभिषेक एवं दर्शन
हर हर महादेव बोल बम, बाबा नगरीया दूर है जाना जरूर है जैसे नारों के साथ
पहलेजाघाट से पैदल यात्रा कर पवित्र गंगा जल लेकर मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ धाम जाने वाले कांवरियों की सेवा हेतु जगह जगह पंडाल बनाये गए हैं, दूसरी सोमवारी को कांवड़ यात्रा में लगभग 200 फिट लम्बा कांवड़ लोगों के बीच आकर्षण का का केंद्र बना रहा ।
दो वर्षों से कोरोना महामारी को लेकर कावरियों के लिये बाबा का दरबार बन्द कर दिया गया था जिसके कारण कांवरिया बाबा के दरबार नहीं जा सके , लेकिन इस वर्ष पहले की तरह कांवड़ यात्रा शुरू चल रही है और खुद प्रशासन कांवरियों के सेवा के लिये जगह जगह शिविर लगाए हुए है और कांवरियों को किसी तरह की कठिनाईयों का सामना न करना पड़े इसके लिए आला अधिकारी भी अपनी नज़र जमाए हुए हैं ,
इतना ही नहीं गोरौल स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है । श्रावणी मेला की तैयारी पर बीडीओ उदय कुमार , सीओ ब्रजेश कुमार पाटिल , थानाध्यक्ष संजीव कुमार , प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि भगवान भोले की कृपा से इस बार कांवरियों की सेवा करने का मौका मिल रहा है । कोरोना महामारी ने भगवान एवं भक्तों के बिच दो वर्षों तक दुरी बना दिया था जो अब समाप्त हो गया है ।
प्रखंड परिसर , थाना परिसर एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एनएच 22 पर लगाये शिविर में कांवरियों को हर तरह की सुबिधा उपलब्ध कराई जा रही । वहीं गोरौल थाना के सामने पब्लिक एवं प्रशासन के द्वारा लगाए गए शिविर में आज शिव जागरण का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ स्थानीय विधायक
सिद्धार्थ पटेल ने किया , इस मौके पर प्रमुख मुन्ना राय , बीडीओ उदय कुमार, सीओ बर्जेश कुमार पाटिल, थाना अध्यक्ष संजीव कुमार , ए एस आई राजेश पंडित, धर्मेन्द्र कुमार ,
मुकेश सिंह, जदयू नेता त्रिविक्रम कुमार, अशोक सिंह, सतनारायण पासवान, एवं अन्य लोग उपस्थित नजर आए,
जनप्रतिनिधियों से लेकर आम लोगों
द्वारा भी जगह जगह सेवा शिविर लगा कर कांवड़ियों का सेवा किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.