August 2, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

बाबा बटेश्वर नाथ मंदिर पर एक लाख भक्तों  ने किया जलाभिषेक

1 min read

बाबा बटेश्वर नाथ मंदिर पर एक लाख भक्तों  ने किया जलाभिषेक
कावड़ियों का उमड़ा जनसैलाब से महुआ हुआ अस्त-व्यस्त
महुआ गांधी मैदान में लाए गए पवित्र गंगाजल को लेकर कावड़िए 14 किलोमीटर दूर पहुंचकर किया जलाभिषेक, 14 किलोमीटर दूर यात्रा में गेरुआ वस्त्र धारी कावड़ियों से पटा रहा महुआ देसरी मार्ग, बटेश्वर नाथ धाम कावड़ यात्रा में 75 फीसद महिलाएं हुई शामिल
वैशाली/महुआ, सावन की तीसरी सोमवारी पर पानापुर धंधुआ स्थित बाबा बटेश्वर नाथ धाम कावड़ यात्रा में कावड़ियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। जिससे महुआ देसरी मार्ग गेरुआ वस्त्र धारियों से गुलजार हो उठा। महुआ गांधी मैदान से कावड़िए गंगाजल लेकर 14 किलोमीटर दूर बाबा के दरबार में पहुंचे और जलाभिषेक किया। कावड़ यात्रा को लेकर 14 किलोमीटर पूरा मार्ग गेरुआ वस्त्र धारी से पटा रहा।
यहां गांधी मैदान में पहलेजा धाम से दक्षिण वाहिनी गंगा जल को टैंकर में मंगाया गया था। जिसे कावड़िए लेकर बोल बम के नारे लगाते हुए बाबा बटेश्वर नाथ धाम के लिए रवाना हुए। कावड़ यात्रा में शामिल होने के लिए कांवड़ियों की भीड़ से महुआ अस्त व्यस्त हो गया। एक अनुमान के मुताबिक लगभग एक लाख कावड़िए जलाभिषेक के लिए बाबा बटेश्वर नाथ के दरबार में पहुंचे और जलाभिषेक किया। सबसे बड़ी बात तो यह देखी गई थी कावड़ियों की टोली में महिलाओं और बच्चों की भीड़ 75 फीसद थी और उनमें उमंग देखते ही बन रहा था। छोटे-छोटे बच्चों में भी साहस भरे थे और वे बोल बम के जयकारे लगाते हुए बगैर थके रुके आगे बढ़ रहे थे। कावड़ियों पर मेहरबान प्रकृति भी दिखी। आकाश में बादल छाए रहने से मौसम खुशगवार था और कावड़िए गाते, बजाते, नाचते और जयकारे लगाते हुए उत्साह में बढ़ रहे थे। दर्जनों वाहनों पर लगे हार्न और साउंड बॉक्स में बज रहे शिव भक्ति गीतों से से पूरा मार्ग गुंजायमान था। खासकर इस कावड़ यात्रा में युवा और युवतियां काफी बढ़ चढ़कर भाग ले रहे थे। यात्रा में विश्व हिंदू परिषद के विनोद यादव और साधु संत साथ चल रहे थे।
कांवरियों की सेवा में दिखाई दिलेरी:
महुआ से 14 किलोमीटर दूर बाबा बटेश्वर नाथ धाम कावड़ यात्रा में जगह जगह सेवा शिविर लगे थे। कांवरियों की सेवा में लोगों ने पूरी दिलेरी दिखाई। गांधी मैदान से गंगाजल लेकर निकलते ही गांधी स्मारक पर उनका भव्य स्वागत किया गया। उन पर पुष्प वर्षा के साथ शीतल जल, नींबू पानी, शरबत, चाय, बिस्किट आदि दिए गए। कावरिए गांधी स्मारक से बाया नदी सड़क पुल पार कर थाना चौक से देसरी रोड में प्रवेश किए। इस रोड में पुराना बाजार, दशरथ चौक, नहर चौक, चकमजाहिद चौक, ओस्ती हरपुर, मिर्जानगर, डोगरा, भदवास, शाहपुर, नीम चौक, रामपुर, लक्ष्मीनारायणपुर, बहसी, धंधुआ सहित जगह-जगह स्थानों पर सेवा शिविर लगाकर कांवरियों को ठंडा जल, नींबू पानी, शरबत, चाय, कॉफी, बिस्किट, ड्राई फ्रूट्स आदि दिए जा रहे थे। मार्ग में दर्जनों तोरण द्वार के बीच जलप्रपात भी बनाए गए थे। जिससे कांवरियों पर फूहारे की वर्षा की जा रही थी। कावड़ियों के लिए कई एंबुलेंस साथ चल रहे थे। उन्हें वापस सोने के लिए वाहन संचालकों द्वारा फ्री बस सेवा भी उपलब्ध कराई गई थी।
दो दर्जन भंडारा शिविर में दिए गए प्रसाद:
बाबा बटेश्वर नाथ धाम पानापुर धंधुआ में कावड़ियों के लिए 2 दर्जन से भी अधिक भंडारा शिविर लगाया गया था। इस भंडारे में कांवरियों को प्रसाद के रूप में भोजन कराए जा रहे थे। विभिन्न प्रकार के पकवान बनाकर कांवरियों के बीच यहां परोसा जा रहा था। जिसे खाकर कावड़िए आनंदित हो रहे थे। भंडारा संचालकों का स्वागत प्रो वेद प्रकाश पटेल के द्वारा शील्ड देकर किया गया।
कावड़ियों के लिए अलर्ट रहा प्रशासन:
बाबा बटेश्वर नाथ पानापुर धंधुआ कावड़ यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। महुआ गांधी मैदान से गांधी चौक, थाना चौक से लेकर बटेश्वर नाथ मंदिर तक प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त की गई थी। बीडियो शिवांगी कुमारी, सीओ अमर सिन्हा, थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह, एसआई अजीत श्रीवास्तव, परशुराम सिंह, रामाशंकर साह, पुष्पराज आदि पूरी तरह सक्रिय होकर घूमते रहे। उधर जंदाहा थाने की पुलिस भी अलर्ट रही। कांवरियों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए पूरी सक्रियता बरती जा रही थी। कोरोना काल के कारण 2 वर्षों बाद शुरू हुई इस कावड़ यात्रा को लेकर शिव भक्तों में खासा उत्साह था और भक्ति सिर चढ़कर बोल रही थी। बाबा बटेश्वर नाथ स्थान पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें कलाकारों ने लोगों का दिल जीता। महुआ से नवनीत कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.