August 5, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

स्वर्ण जयंती पर आयोजित मासिक प्रतियोगिता भाग लेंगे बच्चे

1 min read

स्वर्ण जयंती पर आयोजित मासिक प्रतियोगिता भाग लेंगे बच्चे

ताजपुर, समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट

ताजपुर/समस्तीपुर । :- डॉ. लोहिया कर्पूरी विश्वेश्वर दास महाविद्यालय ताजपुर परिसर में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कामेश्वर नगर, दरभंगा के स्वर्ण जयंती की समापन समारोह प्रधानाचार्य निशिकांत जायसवाल की अध्यक्षता में किया गया। प्रधानाचार्य ने अध्यक्षीय भाषण के दौरान सभी सहभागी छात्र- छात्राओं को स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर दिनांक 5 जुलाई से 5 अगस्त 2022 तक आयोजित विभिन्न एक मासिक प्रतियोगिता के बारे में बताते हुए बोले कि इस तरह के आयोजित प्रतियोगिता में सभी छात्र -छात्राएं निश्चित रूप से आगे भी सम्मिलित हो इससे आत्मविश्वास बढ़ता है एवं विषय की उचित परख होती है और साथ ही सभी प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का नामों की घोषणा करते हुए बताएं कि सभी विजेताओं को 15 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. जगदीश प्रसाद वैश्यंत्री ने व्याख्यान में अपने जीवन संघर्ष के बारे में बताते हुए कहा कि कर्म ही पूजा है। इस समापन समारोह कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. सुमन कुमार पोद्दार एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. बलराम कुमार द्वारा किया गया। मौके पर डॉ.हरि मोहन प्रसाद सिंह, डॉ. संजीव कुमार विद्यार्थी, डॉ सुषमा सरोज,डॉ.शहनाज आरा, श्री आशीष कुमार ठाकुर, डॉ० गायत्री कुमारी, डॉ.शाजिया प्रवीण, डॉ.अनील शर्मा, डॉ० ददन राम , डॉ शशि प्रभा ,आदि शिक्षक एवं सौरभ कुमार, तबरेज आलम, उपेंद्र साह, हरिश्चंद्र पोद्दार आदि कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.