August 11, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

कगमोहर्रम का त्यौहार अमन के साथ समाप्त लोगों ने दी पुलिस बल को मुबारकबाद ।

मोहर्रम का त्यौहार अमन के साथ समाप्त लोगों ने दी पुलिस बल को मुबारकबाद ।

नसीम रब्बानी
आदिल शाहपुरी

वैशाली संवाददाता सूत्र महुआ विधानसभा के चेहरा कला प्रखंड अंतर्गत शाहपुर जलालपुर महमूद पुर , सेहान, खाजा चांद छपरा, छौडाही , काबिल पुर , सुमेर गंज , रामपुर डुमरी , करहटिया , इत्यादि जगहों में मोहर्रम का इस्लामिया अखड़ा निकाला जिसमें बच्चा, बूढ़ा, युवा, महिला, छात्र एवं छात्रा ने भाग लिया एवं अखाड़ा का मिलान बड़ी ईदगाह शाहपुर जलालपुर चौक पर , मंसुरपुर हलैया का अखाड़ा और चकमजना का अखाड़ा चेहरा कलां प्रखंड में मिलान हुआ सुमेर गंज डियुडी पर 20 अखाड़ा का मिलान मुखिया नौशाद एवं राजद के लीडर फूल हसन अंसारी, समदानी इत्यादि लोगों साथ पुलिस की मौजूदगी में हुआ तत्पश्चात अखाड़ा के नौजवानों ने लाठी ,भाला , तलवार, फरसा, बाना का हस्त कला दिखा कर तमाशबीन का मन मोह लिया इसी क्रम में मुखिया शम्भु शरण राय ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मोहर्रम का महीना असत्य पर सत्य के जीत का संदेश देता है एवं भाईचारे को भी समाज में फैलाता है वह इसलिए कि ताजिया जुलूस में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्मों के मानने वाले शामिल रहते हैं और अपना कला भी लोगों के बीच प्रकट करते हैं और साथ मिलकर मोहर्रम का खुशियां मनाते हैं वहीं अंसारी पंचायत के जिला वैशाली अध्यक्ष अरशद अंसारी एवं सेठ ज़ुबैर अंसारी ने कहा कि यह महीना इमाम हुसैन की यादगार में मनाया जाता है इमाम हुसैन ने कर्बला के मैदान में अपने पुरे कुंबे को इश्वर की सत्यता के लिए कुर्बान कर दिया और सत्य की जीत हासिल कर इश्वर को खुश करने का काम किया यह महीना इमाम हुसैन के खातिर गम मनाने का महीना नहीं है बल्कि 1 मोहर्रम से लेकर 10 वीं मोहर्रम तक इश्वर की पुजा एवं प्रार्थना का महीना है वहीं पूर्व मुखिया नौशाद अहमद एवं फूल हसन अंसारी ने कहा कि मोहर्रम का महीना सब्र, इबादत, कनाअत, और भुखों को खाना खिलाने का भी महीना है इन्होंने यह भी कहा कि हिंदुस्तान अखंडता में एकता का संदेश देता है और मोहर्रम भी समाज में एकता और भाईचारे का पैगाम देता है इस अवसर पर काबिल पुर अखाड़ा के खलीफा गफूर अंसारी, डुमरी के खलीफा सुफी मुस्तफा, जलालपुर के खलीफा हैदर अंसारी, महमदपुर के खलीफा शाकिर अंसारी, रसुलपुर फतह सुमेर गंज के खलीफा मुखिया नौशाद अंसारी एवं पूर्व समिति सदस्य फूल हसन अंसारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक राय इत्यादि ने चेहरा कलां ओ पी एवं गोरौल थाना के तमाम पुलिस दस्ता को मुबारकबाद पेश किया और कहा कि इन की चौकसी से कहीं भी अप्रिय घटनाएं नहीं हुई और शांति पूर्ण मोहर्रम का त्यौहार समाप्त हो गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.