August 30, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैंप का आयोजन कैंप में लोगों की जुटी भारी भीड़ में मची अफरा-तफरी,

1 min read

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैंप का आयोजन
कैंप में लोगों की जुटी भारी भीड़ में मची अफरा-तफरी, 55 लोगों को दिए गए कोविड के टीके
महुआ। नवनीत कुमार
महुआ के रसलपुर मधौल पंचायत में सोमवार को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लोगों की इतनी भीड़ हो गई कि अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। हालांकि इस बीच काफी लोगों का रजिस्ट्रेशन के साथ कोविड का टीकाकरण भी किया गया।
शिविर का उद्घाटन महुआ अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कमलेश कुमार, यूनीसेफ की मधुमिता कुमारी, चिकित्सा पदाधिकारी डा एमके मुन्ना, डॉ प्रभात, डॉ समीम, पंचायत के मुखिया जवाहर राय, सरपंच मो मुस्लिम आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए ग्रामीण चिकित्सक संघ के सुरेंद्र कुमार ने आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी दी। लोगों को यह बताया कि यह सिविर लगाकर बनाया जा रहा है। इसका लाभ लोग ले। यहां पर अस्पताल से आए कर्मियों के द्वारा टीकाकरण भी किया गया। जिसमें 55 लोग लाभान्वित हुए। इस मौके पर वसुधा के दीपक कुमार ने भी विचार रखे। शिविर में भारी भीड़ उमड़ जाने के कारण कुछ देर के लिए उहापोह की स्थिति खड़ी हो गई। हालांकि स्थानीय लोगों के सूझबूझ से लोगों को शांत कराया गया। मौके पर यक्ष्मा विभाग के शैलेंद्र, मुकेश, सुनील आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.