September 11, 2022

NR INDIA NEWS

News for all

हज़रत मांमु-भाँजा का 602 वाँ सालाना उर्स 12 सितम्बर सोमवार 2022 को बड़े अदवो एहतराम के साथ मनाया जाएगा।

1 min read

हज़रत मांमु-भाँजा का 602 वाँ सालाना उर्स 12 सितम्बर सोमवार 2022 को बड़े अदवो एहतराम के साथ मनाया जाएगा।           रिपोर्ट नसीम रब्बानी, हाजीपुर वैशाली
वैशाली जिला का मशहूर ऐतिहासिक मज़ार महान शहीद बुजुर्ग हज़रत मांमु-भाँजा (खानदान-ए-ख़्वाजा गरीब नवाज़) हिन्दाल वली रह० जढुआ का 602 वाँ सालाना उर्स वर्षि दिनांक 12 सितम्बर सोमवार 2022 को बड़े अदवो एहतराम के साथ मनाया जाएगा।
इस वर्ष 2 साल बाद अकीदतमंद (श्रद्धालु) बड़े जोश वो खोरोस, अदबो एहतराम के साथ अपनी अपनी मन्नतें मानने वो उतारने हजारों हजार की संख्या में आएंगे। मेला भी इस वर्ष धूमधाम से सजेगा , एवं अकीदत का चादर जुलूस भी आएगा। जिला प्रशासन एव नगर परिषद की ओर से अच्छी खासी व्यवस्था भी रहेगी।
प्रोग्राम:-दिनांक 12 सितम्बर (सोमवार )
सुबह :- 6बजे से – परचम कुशाई ( झंडा तोलन) संध्या 5 बजे से कमिटी, जिला प्रशासन एवं गण्यमान्य लोगों द्वारा चादरपोशी, गुलपोशी एवं हल्का-ए-ज़िक्र
बाद प्रवचन वो महफ़िल-ए-समां, सलात वो सलाम एवं मुल्क वो अवाम के लिए दुआ।
इस अवसर पर कमिटी सचिव मो० नसीम अहमद , मो० हारून रशीद, मो० आरिफ़ कुरैशी, मो०तैयब अली, मो० जमील मास्टर, मो० मुजम्मिल हुसैन, मो० सोहेल अख्तर, मो० रिजवान, मो० एजाज़,मो० आलम उमेश तिवारी, साधु राय इत्यादि ने उर्स मेले में आने वाले लोगों से शान्ति व्यवस्था एवं भाईचारा बनाए रखते हुए प्रोग्राम में ।शामिलमिल होने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.