बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जनसभा को किया सम्बोधित ।

कुढ़नी मुजफ्फरपुर जाहिद वारसी की रिपोर्ट।
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जनसभा को किया सम्बोधित ।
मिली जानकारी के अनुसार कुढ़नी विधानसभा के तुर्की ब्लॉक के प्रांगण मे बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार मे रोजगार, विकास एवं शांति प्रेम भाई चारा जदयू समर्थित महागठबंधन उम्मीदवार मनोज कुशवाहा को अपना बहुमुल्य वोट देकर भारी मतों जिताएं, वहीं सभा को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, राजद के प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, मिना पुर विधायक मुन्ना यादव, विधायक निरंजन राय, बिहार सरकार के मंत्री इसराइल मंशुरी, राजद जिला अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, राजद प्रदेश महासचिव नीलम देवी, राजद महिला सेल प्रदेश अध्यक्ष उर्मिला ठाकुर, राजद जिला प्रधान महासचिव सह जिला प्रवक्ता शशि कुमार सिंह यादव, रितु ठाकुर हाजरा खातून मंजू चौधरी सहित अन्य ने सम्बोधित करते हुए कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में मनोज कुशवाह को भारी मतों से जीत दिलाकर विधानसभा भेजने की बात कही