कस्तुरी सराय उत्तर बिहार क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक परिसर में खाताधारकों ने किया धरना प्रदर्शन।

कस्तुरी सराय उत्तर बिहार क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक परिसर में खाताधारकों ने किया धरना प्रदर्शन।
पातेपुर से मोहम्मद एहतेशाम पप्पु की रिपोर्ट।
पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के कस्तूरी सराय गांव स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा से ग्राहकों के करोड़ों रुपए गवन मामले में अब तक सैंकड़ों उपभोक्ताओं का पैसा बैंक द्वारा वापस नहीं किए जाने से अक्रोशित उपभोक्ताओं ने बैंक में तालाबंदी कर शाखा प्रबंधक एवं आरएम सहित बैंक के सभी कर्मीयों बंधक बनाकर बैंक परिसर में रोषपूर्वक धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगो ने शाखा प्रबंधक एवं बैंक के वरिय पदाधिकारी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। धरना प्रदर्शन के दौरान पातेपुर के भाजपा विधायक लखेंद्र कुमार रौशन भी धरना स्थल पर पहुंच कर धरना में शामिल हुए एवं आक्रोशित उपभोक्ताओं को समझा बुझाकर शांत कराया। एवं जीएम से विधायक ने बात की जीएम के द्वारा विधायक को बताया गया की मामला सीबीआई कोर्ट में है सोमवार तक कोर्ट का दिशा निर्देश प्राप्त होते है राशि वापसी के लिए ठोस क़दम उठाया जाएगा। जीएम से हुई वार्ता की बात का आश्वासन देकर विधायक ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर धरना प्रदर्शन समाप्त कराया एवं बैंक कर्मीयों को मुक्त कराया।
प्रखंड क्षेत्र के कस्तूरी सराय गांव स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक एवं कैशियर की मिलीभगत से उपभोक्ताओं के खाते से अवैध निकासी एवं जमा कराने बैंक गए उपभोक्ताओं के पैसे को खाते पर जमा नहीं कराए जाने का मामला पिछले वर्ष 2021 के अगस्त महीने में सामने आया था। मामला सामने आने के बाद खाताधारकों ने बैंक परिसर में जमकर हंगामा किया था। लोगो द्वारा हंगामा किए जाने के बाद बैंक प्रशासन ने तत्कालीन बैंक मैनेजर हरीश पासवान एवं कैशियर राजेश पासवान के विरुद्ध पातेपुर थाने में रुपए गवन किए जाने को लेकर प्रथिमिकी दर्ज कराई थी। जिसके बाद वर्तमान बैंक मैनेजर द्वारा वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सभी ग्राहकों के गवन के पैसे वापस किए जाने का आश्वासन दिया गया था। शाखा प्रबंधक के द्वारा आश्वासन दिए जाने के एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी ग्राहकों के पैसे उनके खाते में नहीं ट्रांसफर किए जाने से अक्रोशित सैंकड़ों की संख्या में उपभोक्ताओं ने बुधवार को बैंक परिसर पहुंच कर बैंक के मेन गेट में तालाबंदी कर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना के दौरान लोगो ने बैंक प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए गवन के पैसे की मांग कर रहे थे। धरना दे रहे उपभोक्ताओं ने बताया की उक्त बैंक के शाखा से कुल एक हजार से अधिक उपभोक्ताओं के 12करोड़ रुपए गवन हुए हैं। इस संबंध में बैंक के वर्तमान शाखा प्रबंधक निखिल चौधरी ने बताया की बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक एवं मैनेजर द्वारा एक हजार खाताधारकों का कुल 9करोड़ 60लाख रुपए गवन होने के साक्ष्य मिले है। जिसके बाद 400 खाताधारकों का कुल 3 करोड़ 65 लाख रुपए वापस भी किया गया है। मामला सीबीआई के अधीन है वहीं से निर्णय होने के बाद राशि की वापसी होगी।