अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कोरोना टीकाकरण जागरूकता अभियान रैली निकाली गई।
अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कोरोना टीकाकरण जागरूकता अभियान रैली निकाली गई।
नसीम रब्बानी
हाजीपुर (महुआ) ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान महुआ के बैनर तले अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कोरोना टीकाकरण जागरूकता अभियान रैली निकाली गई। रैली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महुआ परिसर से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० सत्येन्द्र कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दो सौ स्वास्थ्य परामर्शी गांधी चौक, समस्तीपुर रोड होते हुए लोहसारी रोड चाइल्ड केयर जाकर रैली समापन की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हाजीपुर के पूर्व मेयर संगीता कुमारी, यूनिसेफ वैशाली के मधुमिता कुमारी एवम् विल क्लब हाजीपुर के सचिव बेबी कुमारी द्वारा उपस्थित स्वास्थ्य परामर्शी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में विस्तार से बताया की महिला अब अबला नहीं है, आज पूरे दुनिया में महिलाऐं कदम से कदम मिलाकर चल रही है। साथ ही साठ साल से ऊपर वाले महिला व पुरुष को कोरोना टीकाकरण के लिए जागरूक करने को कहा गया। अवसर पर मुख्य रूप से ग्रामीण चिकित्सा कल्याण विकास संस्थान के सचिव सह निदेशक सुरेन्द्र कुमार,संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार,जिला संयोजक कुणाल कौशल,लोजपा के प्रकाश कुमार चंदन,अशोक कुमार भगत,सुबोध पासवान,रीना कुमारी,कंचन कुमारी,रेणु कुमारी, विभा देवी,ममता कुमारी, कौशल्या देवी,मोना कुमारी,सुमन देवी,खुशबू कुमारी,रंजू देवी,अर्चना कुमारी,सीमा देवी सहित दो सौ स्वास्थ्य परामर्शी उपस्थित थे।

