May 30, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

मसीहा बनकर सेवा करते हैं ग्रामीण चिकित्सक डॉ जयप्रकाश शर्मा ।

मसीहा बनकर सेवा करते हैं ग्रामीण चिकित्सक डॉ जयप्रकाश शर्मा रिपोर्ट नागेन्द्र कुंमार/सुधीर मालाकार
पातेपुर (वैशाली) भले ही आज हम आधुनिक युग में अपने को सुख संपन्न एवं विकसित कहे लेकिन इस कोरोना काल में भी पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में ग्रामीण चिकित्सकों के सहारे ही लोग जीवन बसर कर रहे हैं ।यहां आज न जाने की सड़क है और न लोगों को स्वास्थ्य की सुविधा , वैसे स्थिति में ग्रामीण चिकित्सक ही दलितों, पिछड़ों के सहारा बन सेवा करते हैं।वैसे ही ग्रामीण चिकित्सक हैं डॉक्टर जय प्रकाश शर्मा, जो दिन रात अपनी जान हथेली पर रखकर अपने जनता की सेवा करने से कभी जी नहीं मोड़ते । चाहे बरसात की काली अंधेरी रात हो या फिर हार कप कपा देने वाली ठंडक , हर वक्त जनता की सेवा में तत्पर रहते हैं । प्रखण्ड के सुदूर देहाती क्षेत्र में बीमारियों की देख रेख एवम उसके समुचित इलाज के लिए सरकारी स्तर पर कोई व्यवस्था नही है।कोरोना के इस महामारी काल में गांव के लोग सर्दी खाशी, बुखार होने पर सरकारी अस्पताल का चक्कर लगाकर लौट आते है किंतु उन्हें इलाज नही हो पाता ।
इस विपदा की घड़ी में ग्रमीण चिकित्सक ही ग्रामीण क्षेत्रों में खास कर गरीब लोगों का इलाज का एक मात्र सहारा है ।पातेपुर प्रखण्ड के डभैच महादलित मुसहरी टोला जहाँ एक हजार महादलित की आबादी है किंतु उस टोले मुहल्ले में आने जाने के लिए रास्ता नही है।पगडंडियों के सहारे उस वस्ति के लोग चौक बाजार जाते है।उसमे भी थोड़ी बारिस होने के बाद आना जाना भी मुश्किल हो जाता है।उस टोले के कैलाश मांझी,पूर्व उप मुखिया मुनीर मांझी,महेश मांझी एवम वस्ति के महिलाओं का कहना है कि इस वस्ति में चक्रवात एवम तूफान से गांव में बीमारी का दौड़ और अधिक बढ़ गया है और पगडंडियों पर पानी जमा होने से आना जाना भी मुश्किल हो गया है।इस परिस्थिति में इलाके के ग्रामीण चिकित्सक डॉ जय प्रकाश शर्मा है,जिन्हें दिन या रात फोन करने पर अपने जान की परवाह किये बिना आकर पैसा रहे या नही रहे इलाज कर देते है।हमारे लिए तो वही ग्रामीण चिकित्सक भगवान के समान है वही इस संबंध में डॉ जय प्रकाश से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि तीन चार गांव में लोग फोन करते है तो जाना पड़ता है अपने डॉक्टरी का फर्ज अदा करते हुए डभैच, गाडा,नीलो,मंडीडीह,दमकी,मगहिया टोला आदि क्षेत्रों बीमारियों की सेवा करते है.डॉ जय प्रकाश शर्मा यह भी बताते है कि कोरोना काल मे जाने में डर भी लगता है फिर भी जाते है। लोगों को कोरोना के बचाव हेतु हमेशा मास्क पहनने ,सोसल डिस्टेंस का पालन करने और बार बार साबुन से हाथ धोते रहने की सलाह देते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.