September 18, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

नहर में डुबने से हरशेर में एक बच्चे की मौत ।

नहर में डुबने से हरशेर में एक बच्चे की मौत ।

रिपोर्ट ज़ाहिद वारसी गोरौल वैशाली

गोरौल थाना क्षेत्र के ग्राम मुस्तफापुर हरशेर में सोमवार को गंडक नहर में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई .
मृतक हरशेर गांव के ही राजू महतो के 12 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार बताया गया है. घटना के सम्बंध में वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि आसमान में बादल लगा हुआ था और मृतक अपने घर के सामने नहर के बांध पर खेल रहा था कि अचानक बिजली चमकी जिसे देख कर वह डर गया,
डर के कारण नहर के तरफ भागा . इसी दौरान उसका पैर पिछल गया और वह गहरी पानी मे चला गया.
उसे डूबते देख आसपास के लोग दौरे और उसे पानी से बाहर निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरौल लाया.

जहां पर डोक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस हदय विदारक घटना के बाद पुरे गांव में मातम छाया हुआ है वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है,
वहीं मृतक की माँ दो वर्ष पूर्व ही मर चुकी है.
घर मे उसके पिता के अलावे एक भाई एवं एक वहन है. सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्मार्टम के लिये सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा.
आँचलाधिकारी ब्रजेश कुमार पाटिल ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी नियमानुकूल सहायता दिया जायेगा.
थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गंडक नहर में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी है. शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उसके बाद आगे की करवाई की जायेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.