November 1, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

लोक कला महासंग्राम में शामिल प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

1 min read

लोक कला महासंग्राम में शामिल प्रतिभागी हुए पुरस्कृत
महुआ। रेणु सिंह
लोक कला महासंग्राम में शामिल प्रतिभागियों को अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें उन्हें प्रतीक चिन्ह के साथ-साथ मेडल दिए गए। पुरस्कार पाकर प्रतिभागियों के चेहरे खिल गए और हिप हिप हुर्रे के नारे लगाए।
सोमवार को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में आए प्रतिभागियों ने अतिथियों से सम्मान पाकर गदगद हुए और खुशी से खिल गए। बीते रविवार को यहां जवाहर चौक स्थित वी सेलिब्रेशन हॉल में लोक कला जागृति मंच के तहत क्षेत्रीय लोक संगीत व नृत्य आदि पर कार्यक्रम अभिजीत किए गए थे। जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों के अलावा क्षेत्रीय कलाकारों ने अपनी कला से सबको लोटपोट किया था। मौके पर उपस्थित महुआ नप के उपसभापति रोमी यादव व अन्य लोगों ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में बारहमासा पर मां भारती पब्लिक स्कूल छतवारा के छात्र-छात्राओं की भूमिका काफी सराही गई। वही छतवारा के ही सृजन पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा जट जटिन टिकवा जब-जब मंगयली ये जटवा टिकवा काहे ना लयले रे और दयालपुर के मानव शिक्षा निकेतन के प्रतिभागी द्वारा झिंझियां व सामा चकेवा गीत पर आधारित नृत्य को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। जंदाहा के ज्ञान ज्योति गुरुकुलम के छात्र-छात्राएं द्वारा ठुमरी पर नृत्य और इसी स्कूल कन्हौली की छात्राओं का डोमकच ने खूब तालियां बटोरी थी। सृष्टि और प्रभात के गीत नदिया के पार प्रीतम कुमार झा का सोहर, अशोक दास का झूमर के साथ जादूगर विनोद पटेल का जादूगरी की बाहवाही हुई थी। इन सभी कलाकारों को और क्षेत्र की मिट्टी की सोंधी खुशबू पर कला बिखरने के लिए प्रतीक चिन्ह के साथ मेडल देकर सम्मानित किया गया। मौके इस मौके पर आरके डेयरी के रंधीर कुमार, डॉ अजय कुमार, उमाशंकर प्रसाद सिंह, पंकज, सतीश, सुधीर मालाकार आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.