November 4, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

एचआईवी से ग्रसित गर्भवती महिलाओं के इलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए- डीएम

1 min read

एचआईवी से ग्रसित गर्भवती महिलाओं के इलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए- डीएम

-नियमित टीकाकरण,जन जागरूकता, पल्स पोलियो अभियान पर डीएम ने की बैठक

– स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों एवं सहयोगी संस्थाओं को दिए महत्वपूर्ण निर्देश

रिपोर्ट :ंनसीम रब्बानी,बिहार
मोतिहारी, 04 नवंबर। जिला स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष-सह-जिलाधिकारी, मोतिहारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की संबंधित पदाधिकारियों एवं सहयोगी संस्थाओं के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा के क्रम में उन्होंने सिविल सर्जन, डीआईओ, डीपीएम, डीसीएम के साथ सभी स्वास्थ्य विभाग के सहयोगी प्रतिनिधियों से उनके कार्यकलापों की जानकारी प्राप्त की। डीएम ने जिलेभर में संस्थागत प्रसव, एएनसी, टीकाकरण, ओपीडी, परिवार नियोजन, आरसीएच पोर्टल, वेक्टर डिजिज, मलेरिया, फाइलेरिया, एमएमडीपी क्लिनिक, ड्यू लिस्ट के अनुसार बच्चों को नियमित टीकाकरण करने, मदर्स मीटिंग, जन जागरूकता, पल्स पोलियो, दवा की उपलब्धता, अस्पतालों की रखरखाव, साफ सफाई एवं व्यवस्था सुदृढ़ करने आदि हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि एचआईवी से ग्रसित गर्भवती महिलाओं के लिए इलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

अधिकारियों को दिए कई निर्देश-
डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों एवं सहयोगी संस्थाओं को कई महत्वपूर्ण निर्देश देते हुए कहा कि आगामी बैठक में सभी फील्ड वर्करों को शामिल करते हुए स्वास्थ्य क्षेत्रों में किए गए कार्यों की उपलब्धि रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे। स्वास्थ्य क्षेत्रों की सहयोगी संस्थानों यथा यूनिसेफ, पिरामल हेल्थ, डब्ल्यूएचओ द्वारा स्वास्थ्य सुविधा को और बेहतर बनाने हेतु संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी एमओआइसी, एएनएम, आशा, आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जीविका समूहों, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर स्वास्थ सुविधाओं/योजनाओं का लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीपीएम, डीआईओ, महामारी पदाधिकारी, डीसीएम, आरबीएसके जिला समन्वयक सहित यूनिसेफ़, डब्लूएचओ, पिरामल हेल्थ, जपाइगो, पीएसआई, सी3 आदि के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.