पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर 106वी जयंती मनाई गई।
1 min readपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर 106वी जयंती मनाई गई।
बाल अवस्था में बानरी सेना बना कर स्वतंत्रता आंदोलन की लड़ाई लड़ी। उमेश कुमार राम
दलितों पिछड़ों दबे कुचलो लोगों के उत्थान व विकास के लिए आ जीवन प्रयास रत रही। डॉक्टर रिजवान अहमद एजाजी
ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब की रिपोर्ट मुज़फ्फरपुर बिहार
अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद के अध्यक्ष व सकरा सु० विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य उमेश कुमार राम ने भारत के प्रथम महिला पूर्व प्रधान मंत्री लौह महिला ” भारत रत्न ” स्व० इन्दिरा गांधी जी के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर उनकी 106वीं जयंती मनाई। श्री राम ने स्व० इन्दिरा गांधी जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने देश की आजादी के लिए अपनी बाल अवस्था पांच वर्ष की उम्र में बानरी सेना बनाकर स्वतंत्रता आन्दोलन की लड़ाई लड़ी। आधुनिक भारत के निर्माण एवं देश के विकास में इन्दिरा गांधी जी का महत्व पूर्ण योगदान रहा है जिसे कभी भूलाया नहीं जा सकता है। स्व० इन्दिरा गांधी जी ने दलितों , पिछड़ों, दबे- कुचले लोगों के उत्थान व विकास के लिए आजीवन प्रयासरत रहे। इस अवसर पर उपस्थित रहकर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में:– अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य उमेश कुमार राम, कांग्रेस नेता रामसागर प्रसाद, अलखनिरंजन शर्मा, प्रेम कुमार मिश्रा, अनिता देवी, शिवम कुमार, डा० एजाज अहमद, रामनरेश राय, जसीम अहमद, सिद्धार्थ कुमार, रौशन कुमार, अरविन्द चौधरी, बैधनाथ राय, राहुल कुमार, पंकज कुमार, शिवचंद्र मालाकार, संजय दास, जिशान अहमद, प्रशांत राज, राकेश कुमार राय, मनोज कुमार सिंह, विजय कुमार यादव, कॄष्णानन्दन ठाकुर, विजय कुमार पाण्डेय, शंभू सहनी सहित अन्य।