छठ का पवित्र त्यौहार बड़े धूमधाम से लोगों ने मनाया ।

छठ का पवित्र त्यौहार बड़े धूमधाम से लोगों ने मनाया ।
नसीम रब्बानी
आदिल शाहपुरी
वैशाली छठ का पवित्र त्योहार बूढ़े जवान महिला एवं पुरुष एवं बच्चों ने बड़े धूमधाम से मनाया घाटों पर रंगारंग सजावट भी देखा गया बच्चों ने गुब्बारे और पटाखे खूब फोड़े ज्ञात हो कि चेहरा कलां प्रखंड मुख्यालय स्थित बड़ा पोखर में करीब 10 गांव के ग्रामवासी शाम के समय घाटों पर आकर पवित्र त्यौहार को मनाया तथा सूर्यास्त के बाद अपने घरों को लौटे तथा शाहपुर खुर्द पोखर के घाटों पर भी छठ त्यौहार मानते हुए देखे गए तथा अख्तियारपुर सेहान के पोखर पर महमदपुर , चचुहर के ग्रामवासी ने घाटों पर आकर इस त्योहार को मनाया विकासशील पार्टी के चेहरा कालां प्रखंड अध्यक्ष नरेश सहनी ने कहा कि यह त्यौहार बड़ा ही पवित्र त्योहार होता है जिसमें शुद्धता का खास ध्यान रखा जाता है इस त्यौहार में महिलाएं ज्यादातर व्यस्त रहती है तथा रौना मैया को खुश करने के लिए तीन दिनों का उपवास व्रत रखती हैं इस त्यौहार में समस्त परिवार नए कपड़े पहनते हैं यूं कहिए कि यह त्यौहार बहुत ही खर्चीला त्यौहार है । लेकिन रौना मैया की आशीर्वाद से गरीब से लेकर के अमीर तक नए कपड़े पहन कर खुशियां मनाते हैं।