प्रमुख के द्वारा दो हजार छठ व्रतियों के बीच पुजा सामाग्री वितरण

प्रमुख के द्वारा दो हजार छठ व्रतियों के बीच पुजा सामाग्री वितरण
मोहम्मद एहतेशाम पप्पू पातेपुर वैशाली।
पातेपुर प्रखंड प्रमुख रेणु देवी, व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश राय, उनके पुत्र समाजसेवी युवा नेता पंकज यादव के द्वारा छठ पूजा के तीसरे दिन सांध्य अर्घ्य से पुर्व रविवार की अहले सुबह से क्षेत्र के लगभग दो हजार से अधिक निसहाय गरीब छट व्रतीयों के बीच साड़ी धोती नारियल एवं अन्य पुजा सामाग्री का वितरण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महुआ के राजद विधायक डाक्टर मुकेश रौशन, बीडीओ मनोज कुमार राय,सीओ मुन्ना प्रसाद,डीपीआरओ रंजन कुमार, पुर्व उप प्रमुख मुकेश कुमार उर्फ पिंटु राय, उपेन्द्र राय, नाथु सिंह, त्रिभुवन चौधरी, आदि भारी संख्या में नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। रविवार की सुबह से प्रमुख के आवासीय परिसर में में साड़ी धोती एवं अन्य पुजा सामाग्री लेने वाले लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई थी। वितरण कार्यक्रम अहले सुबह से शुरू होकर लगभग तीन बजे तक चलता रहा।