November 23, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने को लेकर दौर लगाई।

1 min read

नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने को लेकर दौर लगाई।

ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब की रिपोर्ट मुज़फ्फरपुर बिहार।

रन फाॅर मुजफ्फरपुर 2023 में आज मुजफ्फरपुर नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने की दिशा में दौड़ लगायी। खुदीराम बोस स्टेडियम से यह मिनी मैराथन करबला, लक्ष्मी चैक, ब्रह्मपुरा चैक, महेशबाबू चैक होते हुए पुनः स्टेडियम में 05 किलोमीटर की निर्धारित यात्रा करते हुए विसर्जित हुई। मुख्य अतिथि आयुक्त, तिरहुत प्रमंडल श्री गोपाल मीणा ने न सिर्फ इस दौड़ का हिस्सा बने बल्कि बहुत की कम समय में निर्धारित दूरी को तय किये। डीपीआरओ दिनेश कुमार एवं वरीय उप समाहर्ता जूली कुमारी ने भी दौड़ में हिस्सा लेकर इसे ससमय पूरा किया।उन्होंने कहा की नशा मुक्ति के पक्ष में आज पूरा जिला दौड़ रहा है। इससे स्वास्थ्य और फिटनेस बरकरार रहता है। कई जगहों पर कैमरा एवं मोबाईल वाहन से दौड़ पर नजर रखी जा रही थी। 04 श्रेणियों में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। अंडर 30 वर्ग पुरूष में गौरव कुमार, अमन राज, आकाश यादव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। 30 प्लस पुरूष वर्ग में गृह रक्षक के सिपाही छोटेलाल यादव ने प्रथम, विनोद राम ने द्वितीय तथा नागेश्वर प्रसाद यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में दिव्या, सीमा कुमारी तथा पल्लवी भारती ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं विद्यालय के बच्चों की श्रेणी में रवि कुमार ने प्रथम, आशिष कुमार ने द्वितीय तथा मोहम्मद सोनु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इनाम के तौर पर सभी वर्गों में प्रथम पुरस्कार 07 हजार, द्वितीय पुरस्कार 05 हजार एवं तृतीय 03 हजार की राशि दी गयी। साथ ही सभी वर्गों में चतुर्थ से दसवें स्थान पर आनेवाले प्रतिभागियों को 01-01 हजार की इनामी राशि दी गयी। मौके पर जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार,नगर आयुक्त नवीन कुमार डीपीआरओ दिनेश कुमार उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार, वरीय उप समाहर्ता जूली कुमारी जिला खेल पदाधिकारी मिथिलेश कुमार उत्पाद अधीक्षक तथा उनकी पूरी टीम उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.