November 23, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024की तैयारी से पूर्व विशेष संछिप्त पूर्णरीछन कार्यक्रम प्रक्रिया एवं कवायद जारी।

1 min read

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024की तैयारी से पूर्व विशेष संछिप्त पूर्णरीछन कार्यक्रम प्रक्रिया एवं कवायद जारी।
ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब की रिपोर्ट मुज़फ्फरपुर बिहार।

रिपोर्ट अंजुम शहाब, मुजफ्फरपुर
आसन्न लोक सभा निर्वाचन 2024 की तैयारी से पूर्व विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जिले में अभियान मोड में चलाया जा रहा है। अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर नाम जोड़ने की प्रक्रिया एवं कवायद तेजी से हो रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बैठकों एवं विडियो काॅन्फे्रसिंग के माध्यम से लगातार समीक्षा की जा रही है। इससे पूर्व राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ भी कई राउन्ड बैठक हुई, जिसमें उन्हें बी.एल.ए. बनाने का निदेश/अनुरोध किया गया। निर्वाचक सूची में 18 प्लस एवं 19 प्लस युवाओं की सक्रिय भागीदारी और हिस्सेदारी हो इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। काॅलेजों (आर.डी.एस. काॅलेज, एम.डी.डी.एम. काॅलेज) में भी नाम जोड़ने को लेकर कई कार्यक्रम किये गये है। इससे पूर्व ’’18 की शक्ति’’ लघु चलचित्र का निर्माण कर अधिक से अधिक युवा वर्ग को निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने का अनूठा प्रयास किया गया है। नाम जोड़ने की दिशा में 25 एवं 26 नवम्बर तथा 02 और 03 दिसम्बर को विशेष अभियान चलाया जायेगा, इस दिन बी.एल.ओ. अपने बूथ पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए आॅफलाईन एवं आॅनलाईन के माध्यम से प्रपत्र-6 एवं 7 सृजित करेंगे।
जिला पदाधिकारी द्वारा 22 नवम्बर को तैयारी और प्रगति को लेकर सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सी.डी.पी.ओ. तथा विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा की गई। पूर्व से निदेशित प्रत्येक मतदान केन्द्र पर कम से कम 20 पात्र युवाओं एवं व्यक्तियों के नाम निर्वाचक सूची में पंजीकृत करना है, जिसकी समीक्षा के क्रम में पाया गया की कांफी कम संख्या में पात्र युवा/व्यक्ति पंजीकृत किये गये हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने पुनः सभी को निदेश देते हुए कहा की कैम्प मोड में सभी पात्र युवा वर्ग को प्रपत्र-6 आॅनलाईन या आॅफलाईन के माध्यम से सृजित करें। साथ ही कुशल युवा केन्द्र, आशा कार्यकर्ता, विकास मित्र, ग्रामीण आवास सहायक से आवश्यक सहयोग प्राप्त करें। बताते चलें की प्राप्त प्रपत्र-6 एवं अन्य प्रपत्रों का डिजिटाईजेशन जिला मुख्यालय स्तर पर किया जा रहा है, जिसकी प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। आॅकड़ों की बात करे तो अबतक प्रपत्र-6 में (18 प्लस एवं 19 प्लस) में 10 प्रति मतदान केन्द्र लक्ष्य के अनुरूप 34630-34630 (3463 मतदान केन्द्र) आवेदन सृजित करना था। अबतक कुल 25000 हजार आवेदन सृजित किये हैं। निर्वाचन पदाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए शिथिलता बरतने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी आर.पी.एफ. 1950 के तहत आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त माने जाते हैं। कर्तव्य अनुपालन में शिथिलता बरतने के लिए उन्होंने कमतर परफाॅरमेन्स वाले ई.आर.ओ. से स्पष्टीकरण पृच्छा किया है। साथ ही प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, पारू, साहेबगंज, बन्दरा, गायघाट, कुढ़नी, कटरा तथा बोचहाँ, प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी, पारू, काँटी, मीनापुर, कटरा एवं मुरौल, प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, साहेबगंज, बन्दरा, कटरा एवं मुरौल तथा सी.डी.पी.ओ. मोतीपुर, बन्दरा, सरैया, मीनापुर एवं बोचहाँ की बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण वेतन स्थगित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांग की गयी है तथा सेवा पुस्त में इसे अंकित करते हुए ’’सेवा में टूट’’ के रूप में दर्ज कर पैतृक विभाग को संसूचित करने का निदेश दिया गया। हाउस टू हाउस सर्वे में मृत चिन्हित निर्वाचकों का प्रपत्र-7 के माध्यम से ससमय विहित रीति से निष्पादन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया। इस कार्य में शिथिलता बरतने वाले बी.एल.ओ. पर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा करने तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी.एल.ओ. को प्रशस्ती पत्र प्रदान करने का निदेश दिया गया। प्रपत्र-7 के माध्यम से विलोपन हेतु 17315 लक्ष्य निर्धारित है, जबकि 03 हजार ही अबतक विलोपन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.