युवा पत्रकार ने मनाया सातवी सालगिरह
1 min readयुवा पत्रकार ने मनाया सातवी सालगिरह
रिपोर्ट :आदित्य सिंह, जीरादेई सिवान
जीरादेई:-प्रखंड के जामापुर निवासी युवा पत्रकार आदित्य सिंह पीयूष ने अपना सातवा सालगिरह शुक्रवार को मनाया. इस दौरान उन्होंने माँ थावे वाली मंदिर पूजा अर्चना किया और अपने दाम्पत्य जीवन को कुशल रहने का आशीर्वाद लिया.
इस अवसर पर जीरादेई पूर्व थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र, दुरौंधा थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, जीरादेई पूर्व अंचलाधिकारी अनुज कुमार,दैनिक जागरण पत्रकार कृष्ण कुमार सिंह,समाजसेवी चन्द्रमा सिंह, नन्दजी सिंह, डॉ नरेन्द्र सिंह,अंकित उर्फ़ नीकु,राकेश सिंह, राजेश सिंह, राजकुमार सिंह आदि ने बधाई दिया.