बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया
1 min read
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया
रिपोर्ट :नसीम रब्बानी बिहार
वैशाली : भगवानपुर अड्डा चौक स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया राजद व जदयू के सभी नेता गण बाबा साहब तैल चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें नमन किया राजद के जिला उपाध्यक्ष भाई सुबोध राय ने कहा कि बाबा साहब भारत के सभी व्यक्ति को स्वतंत्रता का अधिकार ,समता का अधिकार दिया, सबको सुशासन का अधिकार दिया, वही राजद के प्रदेश महासचिव शशि भूषण कुमार उर्फ शशि सिंह यादव ने कहा कि बाबा साहब ने कहा कि आप शिक्षित बनो, हमलोग को शिक्षित बनना चाहिए, प्रत्येक बच्चे को स्कूल- महाविद्यालय के शिक्षा दी जाए, सभी अभिभावकगण से अनुरोध है कि आप अपने बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट , डीएम, एसपी, नेता,जज, अधिवक्ता, पत्रकार, बिजनेसमैन इत्यादि बनाए तथा बाबा साहेब के सपने को साकार करें तथा इस गलत का प्रतिकार करें, व दबे- कुछले को सहयोग करें, अपने समूह को संगठित करें व प्रत्येक भारतीय संविधान पढे व जानकारी रखें तभी बाबा साहेब का सपना पूरा होगा, सभा के राजद के वरिष्ठ नेता कामेश्वर सिंह कुशवाहा, राजद नेता तेज नारायण साह ने अध्यक्षता की तथा सभा के राजद जिला उपाध्यक्ष ( अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ) मुकेश पासवान ,उमेश पासवान, गोपाल महतो ,अजय शाह ,धीरज कुमार दास, गोविंद, डॉक्टर सुभाष यादव ,पप्पू यादव, राहुल यादव, फिरोज आलम, मुन्ना यादव पंचायत समिति, प्रमोद ठाकुर पंचायत समिति, लखविंदर दास , राजद नेत्री प्रोफेसर राजमणि देवी, राजद के दमदार नेता केदार यादव ,जिला परिषद संटु सिंह, चंद्रकेत यादव, लोहिया जी सहित अनेकों नेता गण उपस्थित थे।