December 20, 2023

NR INDIA NEWS

News for all

राज्यस्तरीय बैंकर्स समितिका 87वीं त्रैमासिक बैठक का आयोजन बेला औधोगिक क्षेत्र मुजफ्फरपुर में संपन्न हुआ।

राज्यस्तरीय बैंकर्स समितिका 87वीं त्रैमासिक बैठक का आयोजन बेला औधोगिक क्षेत्र मुजफ्फरपुर में संपन्न हुआ।

ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब की रिपोर्ट मुज़फ्फरपुर बिहार।

सीजीएम एसबीआई ने स्वागत भाषण कर बैंको की भूमिका और उपलब्धि पर प्रकाश डाला।अध्यक्षता कर रहे माननीय वित्त मंत्री बिहार सरकार श्री विजय चौधरी ने अपने संबोधन में बैठक के मायने को बताते हुए कहा कि यह पहली बार राजधानी पटना से बाहर उद्योगिक क्षेत्र में हो रहा है। इसकी खास वजह है कि बैंक उद्योग में हो रहे कार्यों को नजदीक से देखे और समझे।किस तरह से हमारी सरकार की औद्योगिक सोच है। इससे हमारी मंशा भी स्पष्ट है कि हमारी सरकार सूबे के आर्थिक विकास को लेकर कटिबद्ध है। उद्यम औरउद्यमी को बढ़ावा देने का शुरू से प्रथा रहा है। इसीलिए सभी आगंतुक बैंक बेला औद्योगिक प्रतिष्ठान को देखे जिससे की आपसी विश्वास और साख में बढ़ोतरी हो सके।उन्होंने कहा कि देखेगे तो समझेंगे ,समझेंगे को विश्वास करेंगे।उन्होंने बैंको के ऋण वितरण को सराहा।साख के सकारात्मक रुख साख के सकारात्मक उपयोग पर निर्भर करता है।इसीलिए साख रिपेमेंट भी हमारी जवाबदेही है। एमएसएमई पीएमएफएमई और पीएमईजीपी की योजना के बारे में बताया। प्लग एंड प्ले की तारीफ की।बैंको से अनुरोध किया हमारी उद्यमियों द्वारा निर्मित क्वालिटी प्रोडक्ट को अपने संस्थानों में प्रयोग करे।उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिक सेक्टर जो आर्थिक विकास के रीढ़ है वहां क्रेडिट दे। पशु, मत्स्य, कुक्कुट केसीसी आदि क्षेत्रों में साख वितरण होनी चाहिए। उन्होने कहा कि बैंक सोशल ट्रांसफॉर्मेशन का जरिया भी है। केसीसी रिपेमेंट के लिए बैंको को लाभार्थी के पास पहुंच बनाने की जरूरत है। प्रखण्ड स्तर पर बैठक में बैंक की उपस्थिति की अनिवार्यता पर बल दिया गया।सर्टिफिकेट केस में पारदर्शी तरीके से कम्युनिकेट करने का निर्देश दिया गया। साख प्राप्ति के लिए आवश्यक कागजात का चेकलिस्ट बनाकर प्रदर्शित करने का भी निर्देश दिया गया ताकि ऋण प्राप्ति में लाभार्थी को बार बार दौड़ना न पड़े। सीडी रेश्यो में बैंक ऑफ इंडिया,इंडियन बैंक, पीएनबी यूको बैंक का 45 % से कम है।जिनका अलग से समीक्षा का निर्देश दिया गया। सरकार के प्राथमिकता सूची के कार्यों में एक्सिक्स बैंक की न्यूनतम भागीदारी पर नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होने समन्वय और इच्छाशक्ति के मिलकर काम करने का अपील किया।बैठक में भारत सरकार वित्त विभाग संयुक्त सचिव भूषण कुमार सिन्हा , माननीय मंत्री उद्योग,ग्रामीण विकास,अपरमुख्य सचिव उद्योग संदीप पाउंड्रिक ,प्रधान सचिव वित्त डीएम मुजफ्फरपुर सीईओ जीविका राहुल कुमार निदेशक सामाजिक सुरक्षा प्रशांत सी एच कार्यक्रमके संयोजक एसबीआई सीजेएम , सभी बैंको के जेएम आदि उपस्थित थे।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.