January 4, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

इस वर्ष 17 दिनों तक चलेगा सर्वजन दवा सेवन अभियान

1 min read

इस वर्ष 17 दिनों तक चलेगा सर्वजन दवा सेवन अभियान

-एमडीए पूर्व की रणनिति में शामिल हुए स्वास्थ्यकर्मी
-पहले तीन दिन विभिन्न संस्थाओं में जाकर खिलाई जाएगी दवा
-हर शहरी और ग्रामीण पीएचसी में रहेगी स्टैटिक टीम

रिपोर्ट :नसीम रब्बानी, महुआ वैशाली 

मुजफ्फरपुर। 3 जनवरी
जिले में 10 फरवरी से होने वाले सर्वजन दवा सेवन अभियान (आइडीए) चलाया जाएगा। इस वर्ष यह 14 दिनों का न होकर 17 दिनों का होगा। अभियान के पहले तीन दिन भीड़-भाड़ वाली संस्थाओं में जाकर ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर द्वारा दवा का सेवन कराया जाएगा। वहीं उसके बाद 16 पीएचसी और 4​ यूपीएचसी स्तर पर घर घर जाकर लोगों को दवा खिलाई जाएगी। जिला भीबीडीसी कार्यालय में बुधवार को हुए इस निर्णय में सिविल सर्जन डॉ ज्ञान शंकर ने भी अपनी सह​मति जताई। वहीं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को अपने पूर्व अनुभवों के आधार पर सफल बनाने की अपील की। जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने बताया कि ट्रिपल ड्रग थेरेपी के आयोजन पूर्व इस बैठक के दौरान 5 जनवरी तक नाइट ब्लड सर्वे रिपोर्ट एवं 10 जनवरी तक माइक्रो प्लान बनाने को सभी प्रखंड के प्रभारियों को कहा गया है। इसके बाद अभियान के सफल संचालन के लिए ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर का आयोजन किया जाएगा।

दवाइयों के खुराक पर ध्यान देने की जरुरत:

बैठक के दौरान डॉ सतीश कुमार ने बताया कि इस बार भी जिले में ट्रिपल ड्रग थेरेपी दवा खिलाई जाएगी। इसलिए इसमें दवाओं का इस्तेमाल उम्र और लंबाई के अनुसार ही करना होगा। वहीं दवा किसे नहीं खिलानी है इस बात का भी ध्यान ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर को रखना होगा। बैठक के दौरान ही डब्ल्यूएचओ की जोनल कोऑर्डिनेटर डॉ माधुरी देवराजु ने डॉ सतीश की बातों को दोहराते हुए उम्र के अनुसार आइवरमेक्टिन देने की बात कही।

स्वस्थ व्यक्ति भी खाएं दवा:

डॉ सतीश ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 10 फरवरी से चलाए जाने वाले सर्वजन दवा ​अभियान के तहत खिलाई जाने वाली दवा स्वस्थ्य व्यक्ति और फाइलेरिया युक्त दोनों को ही खाना चाहिए। दवाइयों के सेवन से स्वस्थ व्यक्ति के अंदर माइक्रोफाइलेरिया के परजीवी नहीं पनपेगें वहीं फाइलेरिया रोगियों के इसके सेवन से रोग के प्रसार को कम कर सकते हैं। मौके पर सीएस डॉ ज्ञान शंकर, जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार, डॉ चंद्रशेखर, भीबीडीसी पुरुषोत्तम कुमार, भीडीसीओ, बीएचआइ, बीएचडब्ल्यू, सीफार की नीतू कुमारी, पीसीआई से अमित कुमार, केबीसी पिरामल, सभी पीएचसी से वीबीडीएस, बीएचआई, बीएचडब्लू सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.