बीपीएससी में 100वा रैंक लाने वाले आलोक रंजन से मिले छात्र नेता , दी बधाई ।

बीपीएससी में 100वा रैंक लाने वाले आलोक रंजन से मिले छात्र नेता , दी बधाई ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार,ग्रुप एडिटर, एनआर इंडिया न्यूज़
वैशाली ! महुआ
बिहार लोक सेवा आयोग के 68 वी परीक्षा में 100वा रैंक लाने वाले महुआ प्रखंड के भदवास पंचायत के आलोक रंजन के घर पर जाकर एआई एस एफ़ के जिला अध्यक्ष प्रकाश प्रियदर्शी ने बधाई दी।शुभकामना देते हुए श्री प्रकाश ने कहा की आलोक अपने परिवार के साथ साथ इस क्षेत्र के लोगों को भी गौरवान्वित किया है । सीमित संसाधन में आलोक रंजन ने अपने मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। एक किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले आलोक इस क्षेत्र के छात्र युवाओं के लिए प्रेरणा बनेंगे । एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष ने मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया ।
पिछले दिनों बीपीएससी के 68वीं परीक्षा का परिणाम सामने आया जैसे ही इस क्षेत्र के लोगों को पता चला कि उनके पड़ोस भदवास पंचायत के बाजितपुर गांव निवासी आलोक रंजन ने इस परीक्षा में 100वा स्थान प्राप्त किया है ,तभी से क्षेत्र के जनप्रतिनिधि,समाजसेवी, छात्र नेताओं का उनके घर जाकर बधाई देना जारी है ।