March 13, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

श्री बिष्णु नारायण महायज्ञ को लेकर ध्वजारोहण किया गया।

श्री बिष्णु नारायण महायज्ञ को लेकर ध्वजारोहण किया गया।

वैशाली जिला संवाददाता कौशल किशोर सिंह की रिपोर्ट।

वैशाली जिले के पटेढ़ी बेलसर प्रखंड अंतर्गत मिश्रौलिया जगदीश गांव स्थित रामजानकी मठ परिसर में श्री बिष्णु नारायण महायज्ञ को लेकर ध्वजारोहण किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक पटेढ़ी बेलसर प्रखंड अंतर्गत मिश्रौलिया जगदीश गांव स्थित रामजानकी मठ परिसर में श्री बिष्णु नारायण महायज्ञ को लेकर ध्वजारोहण किया गया। जिसमें रकम दास जी महाराज, बैजू दास जी महाराज, मन्टु दास जी महार, चंदन दास जी महाराज ने अपने सहयोगियों के साथ वैंद्विक मंत्रोंच्चारण के साथ पुजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया गया। जहां पर श्रद्धालु महिलाओं, पुरुषों, एवं नन्हेंं मुन्ने बच्चों की भाड़ी भीड़ उमर परी। काफी संख्याओं में महिलाओं ने भगवान को गीत गाकर भगवान को प्रसन्न करने के लिए गीत गाई। भगवान राम भक्त हनुमानजी के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हड्डी बाबा के अध्यक्षता में मंदिर परिसर में भगवान राम के भक्त हनुमानजी के बजरंग ध्वज को लेकर नगर, पंचायत, व गांव का भ्रमण किया गया। जिस मौके पर रकम दास जी महाराज हड्डी बाबा ने बताया कि भगवान राम के भक्त हनुमान अपने भक्तों की हर विपदा को दूर करते हैं। ऐसी ही महिमा है बजरंग बली के बारह नामों की। कहा जाता है कि बजरंग बली के अंजनी सुत, वायु पुत्र, महाबल, रामेष्ठ, फाल्गुण सखा, पिंगाक्ष, अमित विक्रम, उदधिक्रमण, सीता शोक विनाशन, लक्ष्मण प्राणदाता, दशग्रीव दर्पहा प्रमुख 12 नाम बहुत ही प्रभावशाली हैं। मौके पर धर्मानन्द जी महाराज, राजदेव शहनी, ललन सिंह, अरुण चौधरी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थें।       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.