March 28, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

एम, ए ,एस इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

1 min read

एम, ए ,एस इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

पातेपुर के नगर पंचायत स्थित एम.ए.एस. इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया | प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि राजकिशोर राय प्राचार्य जयमूरत राय महाविद्यालय , स्कूल के निदेशक एम.ए.सिद्दीकी एवं प्राचार्या एस. नाज़ आदि के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया | कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं, अभिभावकों तथा शिक्षकों ने भाग लिया जो “करो और सीखो ” के सिद्धांत को बढ़ावा दिया |

मुख्य अतिथि राजकिशोर राय ने छात्र-छात्राओं के द्वारा बनाये गए वैज्ञानिक उपकरणों के नमूनों का बारिकी से अवलोकन किया और प्रसन्नता पूर्वक छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पातेपुर प्रखंड में “करो और सीखो” के सिद्धांत का दूसरा उदाहरण इस स्कूल के अलावा नहीं दिखा | अतः यह स्कूल एक बेह्तर प्रयास के ओ़र बढते हुए अभिभावकों के सपने को पूरा करने वाला बन गया है | उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों आदि का कहना था कि पातेपुर क्षेत्र के एम.ए.एस. इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्रओं द्वारा जो विज्ञान प्रदर्शनी प्रस्तुत किया गया है वह पातेपुर क्षेत्र के लिए गौरवान्वित करने वाला है | कार्यक्रम में डॉ मोहम्मद शमीम, अविनाश शर्मा, पंकज कुमार, सुधीर कुमार, मोहम्मद निशार के साथ ही भारी संख्या में अभिभावक एवं गणमान्य लोगों के साथ ही स्कूल के सभी शिक्षक जैसे गणेश कुशवाहा, पवन राय, रणजीत कुमार, राजू कुमार, पप्पू चौधरी, प्रवीन सिंह, शंकर सहनी, हरदेव सिंह, रामलगन प्रसाद, शोभा कुमारी, आरती कुमारी, निशा कुमारी, अल्क्रिता कुमारी आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान स्कूल के निदेशक एम.ए. सिद्दीकी एवं प्राचार्या एस.नाज़ के द्वारा किया गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.