हाजी अब्दुल गनी एवं सरपंच अब्दुस्समी का देहांत घर एवं समाज के लिए अपूर्णीय क्षति / अब्दुस्सलाम अंसारी
हाजी अब्दुल गनी एवं सरपंच अब्दुस्समी का देहांत घर एवं समाज के लिए अपूर्णीय क्षति / अब्दुस्सलाम अंसारी
हाजी अब्दुल गनी एवं सरपंच अब्दुस्समी समाजिक न्यायिक एवं शिष्टाचारिक व्यक्ति थे/ इसराइल मंसूरी
नसीम रब्बानी
आदिल शाहपुरी
वैशाली हाजी अब्दुल गनी एवं सरपंच अब्दुस्समी के देहांत उपरांत गत रात्रि 40 वां के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया सभा का प्रारंभ कारी जावेद मिस्बाही ने तिलावत कुरान से किया तथा नात पाक मौलाना नौशाद , शायर फर्शी कमल मौलाना नौशाद , मौलाना रिजवान , मौलाना अमजद राजा , मौलाना शौकत अली , मौलाना मोहम्मद रफी , मौलाना शमीम अख्तर फुलवारी शरीफ पटना , मौलाना आसिफ राजा , कारी तौसीफ राजा , मौलाना अकबर अली , मौलाना जियाउद्दीन कादरी , हाफिज रिजवान , अज़ीज़ाम आयान , अज़ीज़जम हस्सानअआदिल , मास्टर जमील, हाफिज रिजवान, समेत दर्जन मौलाना शायर उपस्थित होकर अपने अपने भाषाओं में श्रद्धांजली अर्पित की तथा मौलाना गुलाम मुस्तफा जामयी इलाहाबाद , मौलाना अब्दुल कादिर मुजफ्फरपुर, मौलाना मोहम्मद सगीर , सूफी सदरे आला ने भी सभा से संबोधित किया तथा हाई सेकेंडरी स्कूल के डिप्टी डायरेक्टर एवं बिहार स्टेट मदरसा एजुकेशन बोर्ड पटना के महासचिव अब्दुल सलाम अंसारी ने कहा कि हाजी अब्दुल गनी तथा सरपंच अब्दुल समी का देहांत घर परिवार के साथ समाज का बहुत बड़ा क्षति हुआ जो वर्तमान समय में इस खाली जगह को भरना नामुमकिन सा लगता है इन्होंने ने यह भी कहा कि हाजी साहब महान व्यक्तित्व एवं महान आचरण एवं महान न्यायिक व्यक्ति थे जिन्होंने उद्देश्य पूर्ण जीवन बिता कर समाज को भी संदेश दिया साथ ही अब्दुल शमी भाई भी सामाजिक तौर से सत्य के एवं इंसाफ के पुजारी थे यही कारण है कि पंचायत वालों ने उन्हें न्यायपालिका की कुर्सी पर बिठाया जहां उन्होंने सुंदरता और मधुरता के साथ अपने कार्यों को पुरा किया जो जग जाहिर है साथ ही राजद पार्टी के पूर्व सूचना एवं प्रसार मंत्रीम श्री इसराइल मंसूरी ने कहा के हाजी साहब एवं सरपंच अब्दुल समी साहब घर के साथ समाज के एक मजबूत खंभा थे आज उनके देहांत के बाद ऐसा मुझे महसूस हुआ कि मेरा भाई खो गया और मैं इस जीवन काल में अधूरा रह गया इन्होंने यह भी कहा की हाजी साहब साहब एवं सरपंच साहब के देहांत से जहां घर परिवार को अपूरणीय क्षति हुआ है उसी के साथ राजद पार्टी को अल्पसंख्यक समुदाय से लेकर ग़ैर समुदाय में पार्टी को मजबूत करने वाले कांटी विधान सभा क्षेत्र में कमजोर हो गया अल्लाह से कामना करता हूं कि इस अपूरणीय क्षति को वह अपने फ़ज़ल से इसी परिवार से दूसरा हाजी अब्दुल हनी और सरपंच अब्दुस्समी जैसा व्यक्ति पैदा हो और परिवार समाज में भाई चारे का बड़ा हिस्सा बने और साफ़ सुथरा संदेश दे साथ ही आए हुए अतिथियों को भाई मुस्तफा जावेद , मुख्तार अहमद , अब्दुल कुड्डूस , अब्दुल हयी , मोहम्मद निजाम तथा फारूक आजम , मोहम्मद जमील , मोहम्मद अदालत , डॉ ए के आजाद , मोहम्मद सज्जाद, मोहम्मद शाहिद , मोहम्मद साकिब , मोहम्मद शकील , ताहिर हुसैन , साबिर हुसैन, नासिर हुसैन , आबिद हुसैन , नौशाद कामिल , हाजी मोहम्मद शमशाद , मोहम्मद इरशाद , इंजीनियर ओसामा बिन निजाम , मोहम्मद तुफैल ने सामूहिक रूप से अतिथियों का भव्य स्वागत किया तथा खिलाया पिलाया सभा की समाप्ति मौलाना इस्माइल सब के फातिहा खानी एवं सभा के अध्यक्ष पीरे तरीकत सूफी साबिर हुसैन कादरी बथनाहा शरीफ के दर्द भरी दुआ पर हुई।