जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने तीन बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनने की समीक्षा की
जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने तीन बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनने की समीक्षा की
रिपोर्ट प्रभंजन कुमार
हाजीपुर जिला पदाधिकारी ने तीन बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनने की समीक्षा की। वीसी में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, बीडीओ और सभी विकास मित्र जुड़े थे। जिला पदाधिकारी ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाना एक पुण्य का काम है। गरीब जनता उससे लाभान्वित होगी।
विकास मित्र महादलित टोला में सरकार की सभी योजनाओं को पहुंचाएं और आयुष्मान कार्ड बनाने में भी सक्रिय भूमिका निभाएं।
उन्होंने कहा कि कहीं भी कोई सवाल हो तो वे उनसे से पूछ सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड बनाने का विशेष अभियान, जो 18 जुलाई से 31 जुलाई तक तय था, अब इसे विस्तारित कर 7 अगस्त तक कर दिया गया है।