सकरा को अनुमंडल बनाने की मांग। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।
1 min readसकरा को अनुमंडल बनाने की मांग। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन।
*ब्यूरो चीफ़ अंजुम शाहाब की रिर्पोट*
सकरा प्रखण्ड कार्यालय पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए प्रखण्ड कांग्रेस के तत्वावधान में धरना – प्रदर्शन का आयोजन। उमेश कुमार राम।
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष एवं सांसद आदरणीय डा० अखिलेश प्रसाद सिंह जी के निर्देश पर सकरा प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य एवं सकरा सु० विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी उमेश कुमार राम के नेतृत्व में एवं सकरा प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रामसागर प्रसाद के अध्यक्षता में 11, बजे दिन से सकरा प्रखण्ड कार्यालय पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित की गई। कांग्रेस नेता उमेश कुमार राम ने कहा कि बिहार – झारखण्ड राज्य के बंटवारा के उपरान्त सभी खनिज, सम्पदा झारखण्ड के हिस्से में चला गया और बिहार में सिर्फ बालू, पानी, बाढ़ रह गया है जिस वजह से बिहार के लोगों की स्थिति अत्यंत दैयनीय है ऐसी परिस्थिति में बिहार के सर्वागिन विकास के लिए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के द्वारा माननीय महामहिम जी को ज्ञापन सौंपा रहा हूं। केन्द्र सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है जिससे बिहार का विकास अवरूद्ध हो रहा है। श्रीराम ने (1)सकरा को अनुमंडल बनाने, (2)बरियारपुर को प्रखण्ड बनाने (3) निमतल्ला चौक से सुजावलपुर एवं सुजावलपुर से बेझा तक की क्षतिग्रस्त सड़क निर्माण किये जाने (4) मारकन चौक से पचदही होते हुए कुलेसरा तक की क्षतिग्रस्त सड़क निर्माण (5) सबहा चौक से बाजी होते हुए मरीचा चौक तक की क्षतिग्रस्त सड़क निर्माण किये जाने सहित अन्य मांगों को लेकर माननीय बिहार सरकार के मुख्यमंत्री को सम्बोधित पत्र के माध्यम से जनहित में हमारी संगठन के द्वारा की गई सभी मांगों को पूरा किया जाये। इस अवसर पर उपस्थित रहने वालों में:– अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य एवं सकरा सु० विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी उमेश कुमार राम, सकरा प्रखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष रामसागर प्रसाद, मो० जुबैर आलम, अलखनिरंजन शर्मा, अनिता देवी, शिवम कुमार फरहान खातुन, प्रशांत राज, मो० मोईनुद्दीन, रबीन्द्र पोद्दार, राकेश कु० राय, रहमत जी, उपेन्द्र राम, रोहित कुमार, मनिष राय सहित अन्य। भवदीय - उमेश कुमार राम, सदस्य, अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य एवं पूर्व प्रत्याशी, कांग्रेस महागठबंधन, सकरा सु० विधान सभा क्षेत्र।