शक्तिपीठ के नाम से प्रसिद्ध गोविंदपुर में मूर्ति निर्माण के लिए ठोके गए बांस बल्ले

शक्तिपीठ के नाम से प्रसिद्ध गोविंदपुर में मूर्ति निर्माण के लिए ठोके गए बांस बल्ले
महुआ। रेणु सिंह
वैशाली जिला ही नहीं बल्कि कई जिलों के लिए शक्तिपीठ के नाम से प्रसिद्ध महुआ के गोविंदपुर वाली मैया की मूर्ति निर्माण के लिए शुक्रवार को बांस बल्ला ठोका गया। यहां विधि विधान के साथ चौठचंदा को बांस बल्ले को यजमान और पुरोहित द्वारा मंत्रोचार के बीच ठोका जाता है और इसी के साथ मूर्ति निर्माण शुरू हो जाती है।
यहां पर मूर्ति निर्माण के लिए बांस बल्ला ठोकने के को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने देवी मैया की जयकारे लगाते हुए बांस बाल्ले को ठोकर मैया से प्रार्थना की। बताया गया कि यहां सैकड़ो वर्ष से चौठचंदा के दिन बांस बल्ला ठोकर मूर्ति निर्माण किए जाने का प्रावधान और परंपरा है। यहां मूर्ति निर्माण को लेकर बांस बल्ला ठोके जाने के साथ ही लोगों में भक्ति परवा चढ़ने लगी है। इस मौके पर महिला श्रद्धालुओं ने मैया की भक्ति गीत गाकर स्थल को भावमय बना दिया।